बिहार

bihar

नशे में टल्ली गुरुजी ने समय से पहले कर दी स्कूल में छुट्टी, ग्रामीणों ने हाथ-पांव बांधकर पुलिस के हवाले किया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 8:45 PM IST

Drunken Teacher In Rohtas: रोहतास में शिक्षक के नशे में स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है. जहां नशे में धुत होकर एक शिक्षक झुमते हुए छह फीट का डंडा लेकर विद्यालय में पहुंच गए और सारे बच्चों की छुट्टी कर दी. इससे नाराज ग्रामीण स्कूल पहुंचे और फिर शिक्षक के हाथ-पांव बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतास:बिहार के रोहतास में एक सरकारी मध्य विद्यालय में शिक्षक के नशे में झूमते पहुंचने का मामला सामने आया है. जहांशे में धुत होकर एक शिक्षक झुमते हुए छह फीट का डंडा लेकर विद्यालय में पहुंच गए और सारे बच्चों की छुट्टी कर दी. पूरा मामला नौहट्टा थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित मध्य विद्यालय कोरहास का है. नाराज ग्रामीणों ने शिक्षक के हाथ-पांव बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने नशे में होने की पुष्टि के बाद शिक्षक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

रोहतास में शराबी शिक्षक: दरअसल बुधवार की सुबह शिक्षक रविशंकर भारती शराब पीकर स्कूल पहुंचे और बच्चों की छुट्टी कर दी. बच्चे जब घर पहुंचे तो उनके माता-पिता पूछने लगे कि आप इतनी जल्दी घर कैसे आ गए. बच्चों ने बताया कि सर ने स्कूल की छुट्टी कर दी. यह सुनते ही आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो शिक्षक को नशे में देखकर दंग रह गए. शिक्षक हाथ में 6 फीट का डंडा लिए मास्टर साहब नशे में धुत होकर झुम रहें हैं.

हाथ-पैर बांधकर थाने में पुलिस को सौंपा: शराब शिक्षक को देखर ग्रामीणों ने मास्टर साहब की क्लास लगाई. इसके बाद ग्रामीण उनके दोनों हाथ-पैर बांधकर बाइक पर बिठाया और कई किलोमीटर दूर नौहटा थाने पहुंचकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक की जांच के उपरांत नशे में होने की पुष्टि की है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

"कोरहास मध्य विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति बहुत कम होती है. यहां के बच्चों की पढ़ाई शिक्षक नहीं भगवान भरोसे है क्योंकि जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण यह शिक्षक भी अपने मनमर्जी से बच्चों को पढ़ने आते हैं या नहीं भी आते हैं."-उज्ज्वल दुबे, ग्रामीण

'शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई होगी':जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि "नौहट्टा प्रखंड के मध्य विद्यालय कोहरास में इस तरह का मामला संज्ञान में आया है. गिरफ्तारी होने के बाद आरोपी शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी." बता दें कि बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद स्कूल जैसी जगहों पर भी शिक्षक ही शराब पीकर पहुंच रहे है.

ये भी पढ़ें

Siwan News: शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

Rohtas Crime : नशे की हालत में शराबी शिक्षक पहुंचा स्कूल, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details