बिहार

bihar

गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत - Road Accident In Gopalganj

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 6:30 PM IST

Road Accident In Gopalganj: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसा जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में हुआ. जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में दूसरी अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Road Accident In Gopalganj
अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक में मारी टक्कर

गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से परिवाहन नियम का उल्लंघन करने पर एक ट्रक चालक की मौत हो गई. मामला गोपलागंज जिले से सामने आ रहा है. जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में चालक की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. तभी किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

NH 27 पर हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट स्थित भोपतापूर गांव के पास NH 27 पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. धक्का लगते ही अनियंत्रित ट्रक पर सवार ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान कानपुर जिले के सावित्री नगर निवासी सुलतान अहमद खां के बेटा रिस्माद अहमद खां के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि रिस्माद अहमद खां मुजफ्फरपुर से ट्रक पर सब्जी लोड कर गोरखपुर जा रहा था. इसी बीच वह जैसे ही भोपतापुर के पास पहुंचा उसकी ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. धक्का लगते ही ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि ट्रक सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

"ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खोकर सड़क किनारे खड़े दूसरी ट्रक में टक्कर मार दिया था, जिसके कारण चालक की मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम करा डी फ्रीजर में रखा गया है. साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है. टीम मामले की जांच कर रही है." - सुनील कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष, गोपालगंज

इसे भी पढ़े- नवादा में बेकाबू ट्रक और बाइक के बीच सीधी टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत - Road Accident In Nawada

ABOUT THE AUTHOR

...view details