बिहार

bihar

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी समेत 3 की मौत, होली मनाने मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहे थे सभी - Road Accident In Begusarai

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 9:03 AM IST

Car Overturned In Begusarai: बेगूसराय में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार पलटकर गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में मां और बेटी भी शामिल है.

Road Accident In Begusarai
Road Accident In Begusarai

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसाहुआ है. इस हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों मे पिता-पुत्र और ड्राइवर शामिल है. सभी घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया एनएच 28 के पास की है. घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि होली के मौके पर पूरा परिवार मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहा था. इसी बीच स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर पलट गई.

Road Accident In Begusarai

स्विफ्ट डिजायर कार पलटी:सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं तीनों शवों को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले सुधीर कुमार की पत्नी अर्चना देवी, उसकी पुत्री नम्रता कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सुधीर कुमार और उनका बेटा ओम कुमार शामिल है.

Road Accident In Begusarai

होली मनाने जा रहे थे सभी:इस संबंध में चश्मदीद अमरजीत यादव ने बताया कि सभी लोग कार पर सवार होकर दलसिंहसराय से बेगूसराय की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना के संबंध मे परिजन गौतम कुमार ने बताया कि सभी लोग मुजफ्फरपुर से कार पर सवार होकर जमुई जा रहे थे, तभी बछवारा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है.

"इस घटना में मां बेटी और एक महिला की मौत हुई है. वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. ये सभी लोग होली मनाने के लिए मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहे थे."- गौतम कुमार, परिजन

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में सड़क हादसा, गन्ना लदा बेकाबू ट्रैक्टर सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलटा, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details