बिहार

bihar

औरंगाबाद में सेवानिवृत्त शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित बाइक ने मारी टक्कर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 6:52 AM IST

Road Accident In Aurangabad: औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार बाइक ने सेवानिवृत शिक्षक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

औरंगाबाद में सड़क हादसा
औरंगाबाद में सड़क हादसा

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के जसोईया के जीटी रोड पर महाराणा चौक के पास की है, जहां बेलगाम बाइक सवार ने सेवानिवृत शिक्षक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

औरंगाबाद में सड़क हादसा:मृतक की पहचान शहर के कथरुआ मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर एक निवासी 60 वर्षीय अक्षयवर सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि अक्षयवर सिंह किसी काम से एलआईसी कार्यालय गए हुए थे. वापस लौटने के दौरान जैसे ही महाराणा प्रताप चौक के समीप पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित बाइक सवार ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार: बताया कि घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बुजुर्ग को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है.

1 महीने पहले शिक्षक के पद से सेवानिवृत: मृतक का पैतृक घर नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के मंगिया गांव में है. जानकारी के अनुसार अक्षयवर सिंह एक महीने पूर्व ही शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. मृतक के 2 पुत्र और 1 पुत्री है. एक बेटा गया में रेलवे अधिकारी है. वहीं दूसरा बेटा दिल्ली के एक निजी कंपनी में जॉब करता है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार की टक्कर में सेवानिवृत शिक्षक अक्षयवर सिंह की मौत हो गई है.

"एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे मौत हुई है. घटना के बाद पुलिस उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंची थी, किंतु दुर्भाग्यवश उनकी मृत्यु हो गई. मृत्यु के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है."- उपेंद्र कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:गया में ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details