बिहार

bihar

झंझारपुर में अमित शाह के चुनावी सभा के बाद RJD का तंज, 'उनके दिल-दिमाग और शरीर का तालमेल ठीक नहीं' - Amit Shah Bihar Tour

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 7:17 PM IST

RJD On Amit Shah Bihar Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को बिहार में चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए है. उनके इस बयान पर राजद पार्टी के प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके दिमाग और शरीर का तालमेल ठीक नहीं है.

Amit Shah Bihar Tour
झंझारपुर में अमित शाह के चुनावी सभा के बाद राजद का तंज

दरभंगा: लोकसभा चुनाव में झंझारपुर लोकसभा सीट पर वोट मांगने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. अमित शाह ने लालू यादव के शासनकाल को घोटाले का सरकार बताते हुए कहा कि ये लोग पिछड़ा वर्ग के हित की बात करने वाले नहीं है. इन लोगों को केवल अपने परिवार से मतलब है. इसीलिए लालू यादव अपने पुत्र को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए है.

अमित शाह बोल रहे असंतुलित बात: वहीं, गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान के बाद बिहार की सियासी गलियारों में हलचल काफी बढ़ गई है. अमित शाह के इस बयान पर तंज कसते हुए राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध कुमार मेहता ने कहा कि, ''अभी मौसम का तापमान बढ़ा हुआ है, इसीलिए अमित शाह अनर्गल की तरह कुछ-कुछ बोल रहे हैं. उनके दिल-दिमाग और शरीर में किसी प्रकार का कोई तालमेल नहीं है. इसीलिए वो पूरी तरह से असंतुलित बातें बोल रहे हैं.''

झंझारपुर में अमित शाह के चुनावी सभा के बाद राजद का तंज

इलेक्टोरल बांड सबसे बड़ा घोटाला: वहीं, प्रो. सुबोध कुमार मेहता ने कहा कि जिसके पास अपने शरीर और दिमाग का तालमेल ठीक नहीं हो, वह दूसरे के तालमेल पर क्या बात करेंगे. जहां तक बात रही घोटाले की, तो विश्व का सबसे बड़ा घोटाला मोदी राज में हुआ है, इलेक्टोरल बॉण्ड घोटाला. ऐसी-ऐसी कंपनियां जिसका 100 करोड़ टर्न ओवर है, 1 हजार करोड़ का चंदा देती है. उसके बदले नरेंद्र मोदी की सरकार 5 हजार करोड़ का उन्हें काम देते हैं. इसीलिए भाजपा की सरकार घोटाले से भरी हुई सरकार है.

भाजपा ज्वाइन करते ही हो जाते बेदाग:वहीं, उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिन घोटाले बाज को कहते थे ये लोग जेल के अंदर कर देंगे. भाजपा जॉइन करते ही बेदाग हो गए. इनके पास ऐसा वाशिंग मशीन है, इधर से ब्लैक जाता है और उधर से व्हाइट बनकर निकलता है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का बोलने का कोई सूरत है और ना ही कोई नियत है. ये लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं. इन लोगों की हार दीवारों पर लिखी हुई है और ये लोग उसे पढ़ चुके हैं.

माइंड हो गया है अपसेट: राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध कुमार मेहता ने कहा कि सदमे का आलम यह है कि अब ये लोग कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी कह रहे है तथा लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांगेस के गोद मे बैठने की बात कर रहे है. इसी से आप लोगों को पता चल जाएगा की किस तरीके से इनलोगो का माइंड अपसेट हो गया है. अमित शाह के शरीर और दिमाग में कोई तालमेल नहीं है. यह अब कुछ भी बोल रहे हैं.

इसे भी पढ़े- 'अमित शाह लिफ्ट में फंसे थे न', लालू यादव ने 8 साल पहले की घटना की याद दिलाई, जाने क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details