हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में कोहरे का कहर! धुंध के चलते पिलर से टकराई कार, बाल बाल बचे लोग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 1:11 PM IST

Fog in Rewari: रेवाड़ी में कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के कारण रेवाड़ी बेरली रोड पर एक कार पिलर से जा टकराई. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. धुंध के चलते पिछले 14 दिन में 5 गाड़ियां इस पिलर से टकराई है.

Fog in Rewari Road Accident
रेवाड़ी में एक्सीडेंट:

रेवाड़ी: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं घना कोहरा छाया हुआ है. रेवाड़ी जिले में भी घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चलाने में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. रेवाड़ी बेरली रोड पर एक बार फिर से एक्सीडेंट हुआ है.

रेवाड़ी में एक्सीडेंट:कोहरे के कारण रेवाड़ी बेरली रोड गांव चाडवास के पास बनाया गया रेलवे फ्रंट कॉरिडोर के ओवर ब्रिज के नीचे गांव चादावास के पास एक कार पिलर से टकरा गई. हादसे में कार में सवार लोगों को चोटें आईं हैं. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इंजीनियर के द्वारा रोड के बीच हाइट बैरियर का पिलर लगाया गया है. इसी के साथ सड़क पर सफेद पट्टी मिलाई गई है. पट्टी होने के कारण ही गाड़ियां इस पिलर से टकरा रही हैं.

14 दिन में 5 एक्सीडेंट: स्थानीय लोगों का कहना है कि पिलर के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस रोड पर इस पिलर से 14 दिन में 5 गाड़ियां टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं बावजूद इसके जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया.

विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालक परेशान: वहीं, विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. कई ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है विजिबिलिटी भी बहुत कम है. पशु पक्षी भी अपने बिलों में छुपे हुए बैठे हैं, लेकिन अभी तक ठंड से किसी प्रकार की कोई भी राहत नहीं मिल पा रही है.

रेवाड़ी में कोहरे का कहर: मौसम विभाग के अनुसार आज (बुधवार, 31 जनवरी से) मौसम में बदलाव होने की संभावना है. वहीं, 1 फरवरी से 2 फरवरी के बीच बारिश होने का अनुमान है. जिले में कोहरे के साथ तेज ओस भी पड़ रही है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह मौसम सरसों की फसल के लिए उपयुक्त नहीं है. ऐसे मौसम के कारण फसलें खराब हो सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन में ठंड में कुछ कमी आने वाली है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए कब तक मौसम रहेगा खराब

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम विवाद: हाई कोर्ट की शरण में INDIA गठबंधन, जवाब देने के लिए UT प्रशासन ने मांगा समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details