मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रीवा में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क पर लेटकर कार रोकी, स्कूटी सवार की छीनी स्कूटी - rewa woman High voltage drama

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 4:44 PM IST

रीवा में सड़क पर महिला का वोल्टेज ड्रामा देखकर जाम लग गया. महिला कभी एंबुलेंस के आगे रास्ता रोककर खड़ी हो जाती, तो कभी सड़क पर लेट जाती. पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ. पुलिसकर्मा महिला को थाने लेकर पहुंचे जहां उसने महिला पुलिसकर्मियों के भी मारपीट कर दी.

rewa woman High voltage drama
रीवा में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा

रीवा में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा

रीवा।सिविल लाइन थाने के बाहर बीच चौराहे पर सोमवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरु कर दिया. इस दौरान सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को महिला ने काफी परेशान किया. हंगामा कर रही महिला कभी एंबुलेस का रास्ता रोककर उसके सामने खड़ी हो जाती तो कभी जबरन लोडर वाहन का गेट खोलकर उसमें चढ़ने का प्रयास किया. घंटों चले महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच महिला ने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रास्ते में रोका और जबरन इसके साथ बैठ गई. स्कूटी सवार ने महिला को समझाने का प्रयास किया इसके बावजूद भी वह नहीं मानी और स्कूटी छीनकर बीच सड़क पर पटक दिया.

पुलिस की समझाइश का भी नहीं हुआ असर

तकरीबन 1 घटे तक चले महिला के ड्रामे के बीच एक यातायता पुलिस कर्मी के द्वारा उसे समझाइश दी गई लेकिन महिला अपने ही धुन में सवार थी. कुछ देर बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस को सूचना दी गई मौके पर सिविल थाने से दो महिला पुलिस कर्मी और कुछ अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए. पुलिस की टीम ने काफी समझाइस दी लेकिन महिला सड़क से हिलने तक के लिऐ तैयार नहीं हुई और बीच सड़क पर कार के सामने ही लेट गई. पुलिस ने महिला से मन्नते की लेकिन वह नहीं मानी. बार-बार पुलिस के द्वारा उठाए जाने के बाद वह सड़क पर लेट गई.

सड़क पर लेट गई महिला

Also Read:

भोपाल में CM हाउस के पास पॉलीटेक्निक चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा, टॉवर पर चढ़ा परेशान युवक - Bhopal High Voltage Drama

Gwalior High Voltage Drama: पुलिस की जीप पर चढ़कर युवक ने किया हंगामा, चालान की कार्रवाई से था नाराज

Man Climbed Tower: हाथ में तिरंगा और 11 मांगों के पर्चे...और पुलिस टावर पर चढ़ गया सिरफिरा युवक, एक घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

कार के सामने बीच सड़क पर लेटी

पूरे घटना क्रम का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस की टीम महिला को ऑटो में बैठाकर सिविल लाइन थाने ले गई. इसके बाद माहिला ने वहां भी ड्रामा करना शुरु कर दिया और थाने के बाहर महिला पुलिस कर्मियों के साथ ही हाथापाई की. कुछ देर बाद महिला थोड़ा शांत हुई और उसे थाने के अन्दर ले जाया गया, जहां पर महिला ने एक बार फिर हंगामा करना शुरु कर दिया. बताया जा रहा है की महिला मानसिक विक्षिप्त है. वह कहां की रहने वाली है इसका पता लगाया जा रहा है.

Last Updated :Apr 29, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details