मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मोदी सीएम, मोहन पीएम: रीवा संजय गांधी अस्पताल में स्टाफ नहीं जानता देश का पीएम-सीएम कौन?

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 5:25 PM IST

Rewa Sanjay Gandhi Hospital : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री दिखाया गया, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रधानमंत्री है. कैंसर जागरूकता के पोस्टर में ये कैसे हुआ, जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं. मामला गर्माया तो पोस्टर हटा दिए गए.

Rewa Sanjay Gandhi Hospital
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पोस्टर में मोदी को मुख्यमंत्री दर्शाया

रीवा में पोस्टर में नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश CM बना दिया

रीवा।सोशल मीडिया में गुरुवार को एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल पोस्टर मध्यप्रदेश शासन का है. इसमें पीएम मोदी और एमपी के सीएम मोहन यादव सहित उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की फोटो छपी है. खास बात ये है कि पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को एमपी का CM तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को प्रधानमंत्री दर्शाया गया है. लोगों के बीच चर्चा है कि ये गलती पोस्टर बनाने वाले से हुई या फिर जानबूझकर सरकार की छवि धूमिल करने के लिऐ इस तरह का कृत्य किया गया है.

पोस्टर वायरल, युवक ने बनाई रील, अस्पताल प्रशासन ने हटवाए

वायरल पोस्टर को लेकर एक युवक ने रील भी बनाई है. मामला रीवा के संजय गांधी अस्पताल का है. पोस्टर में केवल राजेन्द्र शुक्ल का पद सही लिखा है. शुक्ल को डिप्टी सीएम ही दर्शाया गया है. दरअसल, रीवा में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा रीवा में कैंसर पीड़ितों के लिए इंतजाम भी किए गए हैं. साथ ही जिला स्तर पर शिविर भी लगाए जा चुके हैं. डिप्टी सीएम का कहना है कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हों ताकि कैंसर पीड़ितों को कहीं और भटकने की जरूरत न पड़े.

ALSO READ:

सांसद की एक ताली से खुल गई मंत्रियों की नींद, PM मोदी के कार्यक्रम में मजे से ले रहे थे नींद

रायसेन में वन भूमि पर कब्जा करने के एवज में कर्मचारी ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर DFO ने किया सस्पेंड

जिम्मेदार अधिकारियों ने मीडिया के सवालों से किया किनारा

बता दें कि रीवा के साथ ही पूरा विंध्य भी कैंसर शिविर का लाभ उठा सके, इसके लिए कैंसर जागरूकता को लेकर संजय गांधी अस्पताल में पोस्टर लगाए गए हैं. इसी पोस्टर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पद गलत लिखे हैं. इस विवादित पोस्टर को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के आधिकारी मीडिया के सवालों से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल पोस्टर के बारे में जब संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी के अलावा कलेक्टर से से ईटीवी भारत की टीम ने संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. हालांकि मामला गर्माने के बाद ये पोस्टर हटा दिए गए.

Last Updated : Mar 14, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details