मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'तीन रानियों का राजा' निकला शातिर बदमाश, पत्नियों की मदद से करता है हैरान करने वाली लूट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 5:57 PM IST

Rewa Robbery Case : रीवा पुलिस ने एक ऐसी लुटेरों की गैंग का पर्दाफाश किया है जो जॉब के लिए इंटरव्यू के बहाने बुलाने वालों से लूट करता है. गैंग का सरगना अपनी 3 पत्नियों की मदद से लूट करता है. गैंग में और भी बदमाश शामिल हैं.

Rewa Robbery Case
शातिर बदमाश पत्नियों की मदद से करता है हैरान करने वाली लूट

शातिर बदमाश पत्नियों की मदद से करता है हैरान करने वाली लूट

रीवा।पुलिस ने लूट की वरदात करने वाले चार बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने बीते दिनों रीवा की रहने वाली प्रतिष्ठित डॉक्टर की बहू को बैंक में जॉब के लिए इंटरव्यू देने के बहाने बुलाकर बंधक बनाया. इसके बाद महिला व उसके ड्राइवर से मारपीट की. वरदात में 7 आरोपी शामिल थे, उन्होंने महिला के मुंह में टेप चिपकाकर हाथ पैर बांधे और चाकू की नोक पर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने महिला का बैक अकाउंट नंबर, फोन पे, गूगल पे, सोने की चैन अंगूठी, मोबाइल को अपने कब्जे में लिया और कार की चाबी छीनकर कार समेत फरार हो गए थे.

महिला को इंटरव्यू देने बुलाया, बंधक बनाकर लूटा

मामले के अनुसार महिला ने असिस्टेंट बैंक मैनेजर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. 12 फरवरी से पहले महिला को बंधन बैंक के नाम से कॉल आया था और 12 फरवरी की सुबह पडरा में कृष्णा बिल्डिंग के ऊपरी माले पर स्थित ऑफिस में आकर इंटरव्यू देने के लिए कहा गया. इसके बाद महिला अपनी कार से ड्राइवर के साथ इन्टरव्यू देने के लिए पहुंची. वहां कुछ अन्य आवेदक भी वहां इंटरव्यू देने के लिए बैठे हुए थे, जोकि लूट गैंग के ही सदस्य थे. महिला के पहुंचते ही वहां शक हो गया. महिला जाने लगी तो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया. महिला को लूटने के बाद बदमाश फरार हो गए.

शातिर बदमाश की दो पत्नियां भी हिरासत में

रीवा पुलिस ने दिल्ली से किया बदमाश गिरफ्तार

इसके बाद पीड़ित महिला सबसे पहले बैक पहुंची और अपना खाता फ्रीज करवाया. इसके बाद ड्राइवर के साथ सिविल लाइन थाने पहुंची और घटना से पुलिस को अवगत कराया. मारपीट में महिला को मामूली चोटें आई थीं, जबकि ड्राइवर को गम्भीर चोटें आई थी. वारदात के 24 घंटे बाद लूटी हुई कार घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर बरामद हुई. बदमाशों ने पीड़िता के अकाउंट से लगभग 60 हजार रुपए पार कर दिए थे. 5 दिन पूर्व लूट में शामिल एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर रीवा ले आई. बाद में जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई उगलनी शुरू कर दी. इसके लिए पुलिस की चार टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना की गई.

दिल्ली, यूपी व राजस्थान के रहने वाले हैं बदमाश

इसके बाद पुलिस ने जब आरोपी राजा चौधरी से जानकारी जुटानी एकत्रित की तो पता चला कि बदमाश दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के निवासी हैं. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि सभी आरोपी पूर्व में भी साइबर फ्रॉड कर चुके हैं और इनके खिलाफ भोपाल समेत रायपुर छत्तीसगढ़ में अपराध पंजीबद्ध हैं. रीवा में वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट तैयार कराई, जिसमे कोई भी नौकरी के लिऐ अप्लाई करे तो उसे फोन करके इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाता था. आरोपियों ने फर्जी दस्तेवेजों के जरिए रीवा के पडरा स्थित कृष्णा बिल्डिंग में एक ऑफिस किराए पर लिया था. जहां पर उन्होंने महिला को बंधक बनाकर लूट की थी.

ALSO READ:

लूट का मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य बदमाश गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अब तक लूट के मास्टरमाइंड समेत 4 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार है. मास्टरमाइंड जय पाठक है, जबकि दूसरा आरोपी राजा चौधरी उसका दाहिना हाथ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल लैपटॉप 4 एटीएम कार्ड दो अंगूठी और एक कार बरामद की है. चारों आरोपियो को पुलिस हिरासत में रखा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. फरार अन्य आरोपियों की तालाश जारी है. वारदात के मास्टरमाइंड जय पाठक ने तीन शादियां की हैं और तीनो पत्नियां इसके साथ ही रहती हैं. रीवा में महिला के साथ हुइ लूट की घटना में आरोपी जय पाठक की दो पत्नियां भी शामिल थीं और ये दोनो ही राजस्थान की निवासी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details