मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चुनावी सभा में मोहन यादव "रीवा के साथ हमेशा नाइंसाफी, कांग्रेस ने वोट लेकर मौज-मस्ती की, बीजेपी ने किया विकास" - rewa bjp candidate nomination

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 4:08 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस ने रीवा के साथ हमेशा नाइंसाफी की. आज का रीवा और 20 साल पहले का रीवा, बहुत अंतर है. कांग्रेस ने वोट लेकर मौज-मस्ती की, विकास नहीं किया. रीवा का विकास बीजेपी के कार्यकाल में हुआ है.

rewa moham yadav public rally
रीवा में सीएम मोहन यादव चुनावी सभा

रीवा में चुनावी सभा में मोहन यादव

रीवा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में कोठी कंपाउंड स्थित सभास्थल से चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल पर करारे तंज कसे "कांग्रेस के जमाने में तो एक छोटे से देश पाकिस्तान के सैनिक हमारे देश के सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे और फुटबॉल खेलते थे. कांग्रेस की सरकार मूकदर्शक बने देखती थी. लेकिन अब ये बदलता भारत है. नरेंद्र मोदी का भारत है. अब तो घर में घुसकर मारकर वापस आने का दम अगर किसी मे है तो वह नरेन्द्र मोदी और भारतीय जानता पार्टी की सरकार है."

30 साल पहले का अविकसित रीवा मुझे याद है

बता दें कि रीवा संसदीय सीट से दो बार के सांसद जनार्दन मिश्रा को बीजेपी ने तीसरी बार अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जनार्दन मिश्रा का नामांकन पत्र दाखिल होना है. इससे पहले चुनावी सभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री रीवा पहुंचे. मोहन यादव ने कहा "पहले के मध्य प्रदेश के साक्षी आप भी हैं और मैं भी हूं. 30 साल पहले मेरा विवाह हुआ और जब मैं रीवा आया तो यहां की सड़कें भगवान भरोसे थीं. मन में पीड़ा होती थी कि इस पर किसकी नजर पड़ी है. यह तो वह धरती है जहां भगवान राम ने वनवास के साढ़े ग्यारह साल गुजारे थे और भगवान राम को आशीष देकर जो धरती धन्य हुई है लेकिन दुर्भाग्य कांग्रेस ने आजादी के बाद इस क्षेत्र की उपेक्षा की."

ALSO READ:

'जेल से सरकार नहीं गैंगस्टर और डॉन चलाते हैं गैंग', CM मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल को लपेटा

'चोर को कहां होना चाहिए...जेल में', अरविंद केजरीवाल मंत्रीमंडल पर प्रहलाद पटेल ने ली चुटकी

मोदीजी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा

सीएम मोहन यादव ने कहा "आपने एक बार जनार्दन मिश्रा को वोट दिया तो पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए और घर में घुसकर मारकर आने का दम अगर किसी मे है तो नरेंद्र मोदी और भारतीय जानता पार्टी की सरकार में है. कांग्रेस ने बार-बार हिंदू-मुसलमान किया. राम मंदिर का निर्णय हुआ तो समझो देश में आग लग जाएगी. अयोध्या में सरयू किनारे भगवान राम के जन्म स्थान पर अगर मंदिर नही बनेगा तो इस देश में उनका महत्व क्या है. भारत की पहचान पूरी दुनिया में भगवान राम और कृष्ण से है लेकिन दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि राम मंदिर जैसे पवित्र मुद्दे को भी बार बार उलझाया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details