राजस्थान

rajasthan

पेट्रोल पंप हड़ताल से रिलायंस कंपनी के पंप संचालकों की हुई बल्ले-बल्ले, जुटी भारी भीड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 11:12 PM IST

झालावाड़ में भी प्रदेशव्यापी पेट्रोल पंप हड़ताल का खासा असर पड़ा है. हालांकि इस बीच रिलायंस पेट्रोल पंप खुले रहे और यहां लोगों की भारी भीड़ नजर आई.

Reliance petrol pumps get huge crowd
रिलायंस पेट्रोल पम्पों पर लगी भीड़

रिलायंस पेट्रोल पम्पों पर लगी भीड़

झालावाड़.प्रदेश में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार सुबह 6 बजे से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में पेट्रोल पंप को बंद किया गया है. पेट्रोल पंप संचालक सरकार से लगातार पेट्रोल पर वैट दरों में कमी करने तथा डीलर के कमीशन मार्जिन को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस हड़ताल से रिलायंस कंपनी के पेट्रोल पंप संचालकों की मौज हो गई. वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर यहां फ्यूल भरवाते नजर आए.

वहीं पेट्रोल पंप बंद होने से रविवार को प्रदेश की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं देर रात झालावाड़ जिले में भी जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष राम पाटीदार ने जिले के सभी पेट्रोल पंप को रविवार से 48 घण्टे तक बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में जिले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप पर रविवार सुबह से ही बंद हो गए. लेकिन जिले में प्राइवेट कंपनी रिलायंस के पेट्रोल पंप खुले रहने से इनके संचालकों की बल्ले-बल्ले हो गई है.

पढ़ें:राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल से आमजन को हुई परेशानी, कल करेंगे सचिवालय का घेराव

शहर में कोटा रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर रविवार को लोगों की भारी भीड़ जुट गई. भीड़ इतनी थी कि कंपनी के कर्मचारियों को अन्य काम छोड़ कर लोगों की गाड़ियों में पेट्रोल तथा डीजल भरने के लिए लाइन लगवानी पड़ी. पेट्रोल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राम पाटीदार ने बताया कि वेट कम करने तथा पेट्रोलियम पदार्थों पर मार्जिन बढ़ाने को लेकर पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर हैं. हमारे प्रदेश प्रतिनिधियों की लगातार सरकार से वार्ता चल रही है. किसी ठोस निर्णय के पहुंचने के बाद ही सांकेतिक हड़ताल को समाप्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details