झारखंड

jharkhand

लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, 1200 दागी चिन्हित, भरवाया जाएगा बांड - Lok Sabha election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 8:57 AM IST

Ranchi Police रांची पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस उन लोगों पर नजर रख रही है जो कभी न कभी किसी विवाद में शामिल रहे हैं. कई लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Ranchi Police identified 1200 tainted people regarding Lok Sabha election
Ranchi Police identified 1200 tainted people regarding Lok Sabha election

रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. रविवार को रांची एसएसपी के द्वारा देर रात तक राजधानी के सभी थानेदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए कई निर्देश जारी किए गए. इस दौरान एसएसपी ने दागदार चेहरों पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.

12 सौ दागदार चिन्हित

लोकसभा चुनाव को देखते हुए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड आ चुकी है. पुलिस ने रांची शहर और ग्रामीण इलाकों से वैसे 12 सौ लोगों को चिहिन्त किया है, जो प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रूप से किसी विवाद में शामिल रहे हैं. उन सभी लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजकर संबंधित थानों में बुलाया. उनसे यह बांड भरवाया जा रहा है कि वह किसी भी हाल चुनाव के दौरान न तो माहौल बिगाड़ेंगे और न ही बिगड़ने देंगे. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने फरवरी माह में ही जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिया था कि माहौल बिगाड़ने वालों वैसे लोग जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहते हैं, उन्हें चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराएं, सभी थानेदारों ने अप्रैल माह में सूची तैयार कर एसएसपी को सौंपी. इसी आधार पर थानेदारों द्वारा भेजे गए नामों की सूची की जांच की गई. इसमें से 1200 लोगों को चिन्हित किया गया. उन सभी को थाना स्तर से पहले नोटिस भेजा गया. उसके बाद उन्हें थाना बुलाकर बांड भरवाया गया है.

2300 को भेजा गया 107 का नोटिस

वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर दागी और संदिग्ध चरित्र के लोगों के खिलाफ भी रांची पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसके तहत जिलेभर में 23 सौ लोगों को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत नोटिस किया गया है. इसमें अधिकतर संदिग्ध चरित्र के लोग शामिल है. एसएसपी चन्दन सिन्हा ने बताया कि जिला में होने वाले लोकसभा चुनाव को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए दबंग, दागी तथा संदिग्ध चरित्र के लोगों को चिहित करके उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. बूथवार भी लोगों को चिहिन्त किया जा रहा है, जो पहले हुए चुनाव के दौरान माहौल खराब कर चुके हैं.

बांड तोड़ा तो जाएंगे जेल

एसएसपी ने बताया कि बांड भरने के बाद अगर कोई व्यक्ति आशांति फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. रविवार को हुई महत्वपूर्ण पुलिस मीटिंग में सभी थानेदारों को यह निर्देश भी दिया गया है. इसके अलावा पुलिस मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी को वारंटी की गिरफ्तारी, नशे के सौदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक वारदातों पर पूरी तरह से नकेल कसने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ स्पेशल टीम तैयार, रांची पुलिस अब हर दिन चला रही अभियान

उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए तैयार रांची पुलिस, मॉक ड्रिल कर दिखायी ताकत

ड्रग्स के खिलाफ रांची पुलिस का महाअभियान, जनता भी बनेगी भागीदार, हेल्प लाइन नंबर 9153886238 जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details