उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

BJP पर बरसे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, कहा- लोकतंत्र को कुचल रही केंद्र सरकार - Pramod Tiwari attacks BJP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 8:11 PM IST

राज्यसभा के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा इस समय सत्ता खोने के भय में लोकतंत्र में तानाशाही की पराकाष्ठा पर आ पहुंची है.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रतापगढ़: कांग्रेस प्रमोद तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश की घरेलू तथा वैदेशिक क्षेत्र में लगातार कमजोर प्रर्दशन को लेकर हमला बोला है. तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की अर्थनीति के साथ विदेश और रक्षा नीति में भी कमजोर इच्छा शक्ति के चलते देश की साख पर चौतरफा आंच आ रही है.

'भाजपा तानाशाही की पराकाष्ठा पर आ पहुंची है'

तिवारी ने कहा कि चीन ने पहले से ही मोदी सरकार की कमजोरी का फायदा उठाते हुए एक बड़े भारतीय सीमावर्ती भू-भाग पर कब्जा कर रखा है. चीन को सरकार सही जबाब देने में विफल रही. जिसके चलते अब चीन भारत के अभिन्न अंग अरूणाचल पर दावा ठोकने की दुस्साहसिक हिमाकत कर रहा है. भाजपा इस समय सत्ता खोने के भय में लोकतंत्र में तानाशाही की पराकाष्ठा पर आ पहुंची है.

चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी हमला

रामपुर खास के दौरे पर पहुंचे राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी की असलियत देश की जनता के सामने आ चुकी है. अब जबकि यह सबको पता चल गया है कि भाजपा ने देश के धनपशुओं को एजेंसी का डर और भय दिखाकर बड़ा घोटाला किया है तो वह अब लोकसभा चुनाव के ठीक समय सवैधानिक पदों पर बैठे अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ अलोकतात्रिंक कार्रवाई कर रही है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पन्द्रह दिन के भीतर दो दो मुख्यमंत्रियों को सिर्फ राजनैतिक बदले के साथ केन्द्र में बैठी भाजपा चुनावी चंदे के गुण्डा टैक्स से ध्यान भटकाने के लिए लोकत्रंत को कुचलने वाली कार्रवाई पर अमादा हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तब हुई है, जब आप इण्डिया गठबंधन का लोकसभा चुनाव में सहयोगी बन गई.

'श्रमिकों तक की नौकरियां कम हो गई'

तिवारी ने कहा कि आखिर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने वाले सिर्फ विपक्ष शासित राज्यों में ही ईडी और सीबीआई की धमक मोदी सरकार के कार्यकाल में क्यों दिखी है? भाजपा ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतरने दिया इसलिए आज मंहगाई के साथ रोजगार के अवसरों का घटना लम्बे समय से देश में चिंता का माहौल बनाए हैं. पीएम मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का अपना चुनावी भरोसा जताया था. लेकिन पिछले दस वर्षो में नई नौकरियों का सृजन तो दूर जो पहले से रोजगार में थे वे भी आज बेरोजगार हो गये हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर अब तक जितने भी स्वतंत्र आंकड़े सामने आए हैं, वह डेटा भी साफ बता रहा है कि युवाओं को नई नौकरियां तो नही मिल सकी, बल्कि सरकारी एवं गैर सरकारी कम्पनियों में कामगार श्रमिकों तक की छंटनी के चलते नौकरियां कम हो गई.


विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राजनैतिक दुराग्रह में भाजपा इस कदर निराश है कि वह सत्ता खोने के भय में किसी तरह सत्ता का एकल वर्चस्व कायम करने का गैरलोकतात्रिंक हथकण्डा बेशर्मी से अख्तियार कर रही है. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के उमरपुर करपात्री चौराहा, भटनी, कमल चौराहा, लकुरी, बीजूमऊ में आयोजित होली मिलन पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि होली के पर्व पर लोग आपसी भेदभाव , ईर्ष्या, द्वैष को भुलाकर तथा जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता और इंसानियत को गले लगाया करता है.

ये भी पढ़ेंः कुर्मी बिरादरी के गढ़ में वरुण गांधी भाजपा को दिलाते रहे जीत, क्या जितिन प्रसाद लगा पाएंगे नैया पार - Pilibhit Lok Sabha Seat

ये भी पढ़ेंः मोदी को भाये बाबा और बनारस; अबकी जीते तो नेहरू-इंदिरा की करेंगे बराबरी; क्या कांग्रेस दे पाएगी चुनौती?




ABOUT THE AUTHOR

...view details