राजस्थान

rajasthan

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया अध्यापक भर्ती लेवल-2 का परिणाम, ऑनलाइन ऐसे देख सकते हैं अभ्यर्थी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 8:58 PM IST

Results of Teacher Recruitment Level 2, अध्यापक भर्ती (शिक्षक ग्रेड-3) परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अध्यापक भर्ती लेवल-2 का परिणाम जारी कर दिया है.

Results of Teacher Recruitment Level 2
Results of Teacher Recruitment Level 2

जयपुर.अध्यापक भर्ती (शिक्षक ग्रेड-3) परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अध्यापक भर्ती लेवल-2 का परिणाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपने परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर परिणाम जारी होने की जानकारी दी. जिन अभ्यर्थियों ने अध्यापक लेवल-2 भर्ती की परीक्षा दी है. वे कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.In पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट :इसके लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसमें स्कूल टीचर लेवल-2 के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. इसमें अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और कट ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें -कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 11 हजार 165 पदों पर होगी भर्ती

220 अभ्यर्थियों की सूची जारी, अब मिलेगी नियुक्ति :कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को 220 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. दस्तावेज सत्यापन के बाद यह सूची जारी हुई है. अब चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी. इनमें सबसे ज्यादा 62 अभ्यर्थी अंग्रेजी के और सबसे कम 7 अभ्यर्थी उर्दू विषय के हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक (लेवल-2) भर्ती में गणित-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, इंग्लिश, संस्कृत, हिंदी और उर्दू विषय का अंतिम परिणाम और कट ऑफ जारी की है.

गहलोत सरकार के समय निकली थी भर्ती :पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने अध्यापक लेवल-2 के 27 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी. उस समय दस्तावेजों में कमी जैसे कारणों के चलते 5500 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी. अब जैसे-जैसे दस्तावेजों की पूर्ति हो रही है. उनका सत्यापन कर अंतिम परिणाम जारी किया जा रहा है. जिन 220 अभ्यर्थियों की नियुक्तियों के लिए सूची जारी की है. इसमें 60 अभ्यर्थी गणित विषय के हैं. जबकि सामाजिक विज्ञान के 57, अंग्रेजी के 62, संस्कृत के 15, हिंदी के 19 और उर्दू के 7 अभ्यर्थी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details