झारखंड

jharkhand

8 साल बाद भी नहीं पूरी हुई भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच, रैयतों ने मौन प्रदर्शन कर जताया विरोध

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 8:53 AM IST

Raiyats silent protest in Dhanbad. धनबाद में जमीन अधिग्रहण घोटाला मामले में 8 साल बाद भी जांच पूरी नहीं हुई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने मौन प्रदर्शन किया. ग्रामीण इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Raiyats silent protest Dhanbad
Raiyats silent protest Dhanbad

रैयतों ने मौन प्रदर्शन कर जताया विरोध

धनबाद: जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये सैकड़ों ग्रामीणों ने भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले भाजपा नेता रमेश कुमार राही के नेतृत्व में भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान एवं भूमि घोटाले की जांच की मांग को लेकर मौन प्रदर्शन किया. उन्होंने ढोखरा में सरकारी जमीन और सीएनटी जमीन की लूट रोकने, फर्जी याचिका पर दायर दाखिल खारिज के मामलों की जांच कर कार्रवाई करने, रिंग रोड मुआवजा घोटाले की जांच करने और गोलकडीह मुआवजा घोटाले की जांच जल्द पूरी करने की मांग की. प्रदर्शनकारी हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर मौन धरने पर बैठे थे.

रैयतों को नहीं मिली मुआवजे की राशि

बता दें कि सरकार ने रिंग रोड, एनएच, रेलवे आदि के विकास कार्य के लिए सैकड़ों रैयतों की जमीन अधिग्रहित की थी. इसके बदले में रैयतों को करोड़ों रुपये का भुगतान तो किया गया. लेकिन मूल रैयतों को आज तक वह मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है. भू-माफियाओं और बिचौलियों ने रैयतों की मुआवजा राशि हड़प ली. पीड़ित रैयत मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 2013 से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन आज तक न कोई जांच और न ही कोई कार्रवाई की गयी.

1000 करोड़ के घोटाले का आरोप

मौन प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रमेश कुमार राही ने कहा कि धनबाद में रिंग रोड के नाम पर 200 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला हुआ है. इसके अलावा कई अन्य जमीनों का भी घोटाला किया गया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जाए तो करीब 1000 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आएगा. इसी को लेकर आज मौन विरोध हो रहा है. जब जांच के लिए आवेदन दिया जाता है तो अधिकारियों की चांदी हो जाती है. वे इसमें शामिल लोगों से पैसा इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं. एसीबी इसकी जांच कर रही है लेकिन 8 साल बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई है.

भाजपा नेता ने कहा कि आज हम सांकेतिक मौन धरना के जरिये विरोध जता रहे हैं. अगर जल्द ही जमीन घोटाले और मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अधिकारियों के आवास का घेराव किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:10 सालों बाद भी नहीं मिली मुआवजे की राशि, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

यह भी पढ़ें:42 वर्षों से सरकारी मुआवजे और नियोजन की आस लगाए विस्थापितों का टूटा सब्र, राजभवन के सामने कर रहे आमरण अनशन

यह भी पढ़ें:रांची में चांडिल डैम विस्थापितों का धरना, मुआवजे की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details