उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गर्मी की छुट्टियों में नहीं होगी टिकट की परेशानी: आसान सफर के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, कई में बढ़ेंगे कोच - RAILWAY NEWS

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 3:42 PM IST

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे. देखें-पूरी लिस्ट और शेड्यूल.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः गर्मी की छुट्टियों में पर्यटकों और महानगरों से अपने घर आने-जाने वाले यात्रियों की मुसीबतों की देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें लखनऊ से होकर विभिन्न शहरों के लिए संचालित होंगी. छह ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जाएंगे. इससे इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.


इन ट्रेनों लगेगा अतिरिक्त कोचः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक 13 से 19 अप्रैल तक 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस और 14208 दिल्ली प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में 16 से 22 अप्रैल तक एक-एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगेगा. इसके अलावा 14205 अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस में 15 से 21 अप्रैल तक और 14206 दिल्ली अयोध्या एक्सप्रेस में 14 से 20 अप्रैल तक एक-एक स्लीपर कोच होगा. 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में 13 से 17 अप्रैल तक और 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में 14 से 18 अप्रैल तक थर्ड एसी का एक-एक कोच लगाया जाएगा.


ये हैं समर स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन कब से कब तक स्टार्टिंग स्टेशन समय लखनऊ में समय पहुंचने वाला स्टेशन समय
04518 चंडीगढ़ गोरखपुर 25 अप्रैल से 27 जून, हर गुरुवार 11:15PM 11:35PM 06:20PM
04517 गोरखपुर चंडीगढ़ 26 अप्रैल से 28 जून, हर शुक्रवार 10:05PM 3.00 AM 02:10PM
04068 दिल्ली-दरभंगा 26 अप्रैल से 28 जून, हर मंगल-शुक्र 07:30PM 03:30AM 04:30PM
04067 दरभंगा-दिल्ली 27 अप्रैल से 27 जून, हर बुध-शनि 06PM 08:20AM 04:40PM
04028 आनंद विहार-सहरसा 29 अप्रैल से 06 जून, हर सोमवार 11:10AM 06:30PM 11:20AM
04027 सहरसा-आनंद विहार 1 मई से 26 जून, हर बुधवार 09:30AM 05:55AM 01:55PM
04060 आनंद विहार-जयनगर 26 अप्रैल से 28 जून, हर मंगल-शुक्र 10:30AM 07:40PM 03:15PM
04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर 29 अप्रैल से 27 जून, हर सोम-गुरू 11:15PM 09:25AM 09:15PM
04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 30 अप्रैल से 28 जून, हर मंगल-शुक्र 11PM 11:50AM 11:30PM
04312 देहरादून-हावड़ा 25अप्रैल से 27 जून, हर गुरूवार 11AM 11PM 03:15PM
04312 हावड़ा-देहरादून 26अप्रैल से 28 जून, हर शुक्रवार 06PM 01:40PM 01:30AM
04682 जम्मूतवी-कोलकाता 23 अप्रैल से 25 जून, हर मंगलवार 11:20PM 04:45PM 01 PM
04681 कोलकाता-जम्मूतवी 26 अप्रैल से 28 जून, हर गुरूवार 11:45PM 7:10PM 12:30PM
04080 दिल्ली-वाराणसी 27 अप्रैल से 29 जून, हर सोम, गुरु,शनि 07:30 PM 03:30AM 09:45AM
04079 वाराणसी-दिल्ली 28 अप्रैल से 30 जून, हर मंगल, शुक्र, रवि 06:20PM 12:10AM 08:50AM
04624 कटरा-वाराणसी 21अप्रैल से 30 जून, हर रविवार 11:45PM 06:20PM 11:55PM
04623 वाराणसी-कटरा 23 अप्रैल से 02 जुलाई, हर मंगलवार 05:30AM 12PM 11:25AM
04530 भटिंडा-वाराणसी 26 अप्रैल से 28 जून, हर सोम, शुक्र 08:50PM 11:15AM 05:30PM
04529 वाराणसी-भटिंडा 27 अप्रैल से 29 जून, हर मंगल, शनि 08:40 PM 01:40AM 05PM


Last Updated :Apr 13, 2024, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details