बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में निकली शोभायात्रा, अयोध्या के रामलला प्रतिमा की प्रतिकृति देखने को उमड़े लोग - Ram Navami 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 10:51 PM IST

Muzaffarpur Ram Navami procession पूरे बिहार में रामनवमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूजा समितियां की तरफ से झांकियां निकाली गई. मुजफ्फरपुर में भी दोपहर बाद रामनवमी का जुलूस निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. झाकियों में लोग झूमते नजर आए. पढ़ें, विस्तार से.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: पूरे बिहार में रामनवमी का त्योहार बुधवार 17 अप्रैल को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गयी. मुजफ्फरपुर में दोपहर बाद रामनवमी का जुलूस निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. शहर में अलग-अलग इलाकों से जुलूस निकाला गया था. सभी जुलूस सिकंदरपुर से निकलने वाली मुख्य शोभायात्रा में शामिल हुई. इसके बाद अपने गंतव्य की ओर निकल गई.

जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान रहा शहर: भगवान श्रीराम की भव्य झांकी में श्रद्धालु नाचते गाते नजर आए. राम हनुमान मंडल के द्वारा 51वीं शोभायात्रा सिकंदरपुर स्टेडियम से निकाली गई. इस दौरान शहर के मुख्य चौक चौराहे भगवा झंडा लिए रामभक्तों से पूरी तरह शहर पट गया. घोड़ा, बैंड बाजा, खुली जीप और विंटेज कार इसकी शोभा बढ़ा रही थी. पूरा मुजफ्फरपुर शहर जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान रहा.

राम के नाम पर झूमते नजर आए लोगः 51 फीट का तिरंगा लिए सैकड़ों युवा और श्रद्धालु जुलुस में शामिल हुए. शोभा यात्रा में फूल से सुशोभित सुंदर रथ पर भगवान श्रीराम, माता सीता समेत अन्य देवी देवताओं के रूप में निकली झांकी लोगों का मन मोह ले रही थी. लोग राम के नाम पर झूमते नजर आए. जुलूस पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. इस दौरान कहीं से भी उपद्रव की सूचना नहीं है.

शांतिपूर्वक रहा जुलूसः लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट था. एक दिन पहले ही पुलिस ने एहतियातन शहरी इलाके से 50 डीजे साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया था. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. शहरी इलाके में 400 पुलिस जवानों की तैनाती रही. शांतिपूर्ण तरीके जुलूस संपन्न हुआ.

इसे भी पढ़ेंः 'जय श्रीराम' के जयघोष से राम मय हुआ पटना, झांकियों में लोग भक्ति गानों पर झूमते नजर आए - Ram Navami 2024

इसे भी पढ़ेंःगया में मुस्लिम परिवार पिछले 80 सालों से बना रहा रामनवमी का झंडा, बिहार ही नहीं झारखंड तक डिमांड - Ram Navami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details