बिहार

bihar

रामनवमी में 4 हजार महावीरी झंडा लगाने की तैयारी, मसौढ़ी हुआ राममय - Ram Navami 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 12:49 PM IST

Ram Navami 2024: 17 अप्रैल को रामनवमी है. ऐसे में पटना के मसौढ़ी में भी इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. मसौढ़ी शहर में रामनवमी को 4 हजार महावीरी झंडा लगेंगे. इसके लिए बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद तैयारियों में जुटे हैं.

रामनवमी में 4 हजार महावीरी झंडा लगाने की तैयारी, मसौढ़ी हुआ राममय
रामनवमी में 4 हजार महावीरी झंडा लगाने की तैयारी, मसौढ़ी हुआ राममय

पटना:रामनवमी की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बार मसौढ़ी में दो जगहों पर रामनवमी को लेकर भव्य जुलूस और झांकी निकाले जाएंगे. वहीं पुनपुन में भी श्री राम सेवा दल की ओर से और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा रामनवमी को भव्य शोभायात्रा जुलूस और झांकी का भी आयोजन किया जाना है.

मसौढ़ी में लगाए जाएंगे 4000 महावीर झंडा: इस बीच रामनवमी में इस बार 4000 महावीर झंडा लगाने की तैयारी चल रही है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. विश्व हिंदू परिषद के मसौढ़ी अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल ने बताया कि पूरे मसौढ़ी शहर को रामनवमी के मौके पर महावीर झंडा से पाट देंगे.

"हर तरफ जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंजता हुआ दिखाई देगा. रामनवमी में पूरा शहर राममय दिखेगा. हर तरफ हर गली नुक्कड़ चौक चौराहे पर महावीर झंडा लगाने की हम सबों की तैयारी चल रही है. सभी श्री राम सेवा दल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता महावीर झंडा बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं."-अभिमन्यु पटेल,मसौढ़ी अध्यक्ष,विश्व हिंदू परिषद

बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद तैयारियों में जुटे

आज से ही नजर आएंगे महावीरी झंडे: दो दिन बाद रामनवमी है, ऐसे में सुबह से शाम सब लोग झंडा बना रहे हैं और आज के बाद से चौक चौराहे गली नुक्कड़, स्टेशन रोड, थाना रोड, कर्पूरी चौक, अनुमंडल चौराहा रोड, कैलूचक मोड सभी जगह पर महावीर झंडा नजर आएंगे. राम भक्तों का दावा है कि कोई ऐसी जगह नहीं बचेगी, जहां पर महावीरी झंडा नहीं लगेगा.

सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम:रामनवमी के मौके पर मसौढ़ी अनुमंडल में श्रीराम सेवा दल, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जगह-जगह पर जुलूस शोभायात्रा निकाला जाएगा. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं यातायात में भी कई बदलाव किए गए हैं ताकि जुलूस निकालने में परेशानी ना हो.

इसे भी पढ़ें-

राम नवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के खास इंतजाम, यहां जानें कौन रास्ते रहेंगे बंद - Ram Navami 2024

कैमूर में रामनवमी की शोभायात्रा में नहीं बजेगा डीजे, दो डीजे गाड़ी जब्त - Ram Navami 2024

रोहतास में राम नवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, DM-SP ने लोगों से बात कर की यह अपील - Ram Navami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details