बिहार

bihar

'बिहार में पेपर लीक होना न्यूज नहीं, बिना प्रश्न पत्र लीक हुए एग्जाम होना खबर है'- PK का तंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 2:20 PM IST

BPSC TRE 3 Paper Leak: बिहार में शिक्षक भर्ती और प्रश्न पत्र लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमले बोल रही है, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी बिहार लोक सेवा आयोग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. पढ़ेंं पूरी खबर..

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

पटनाः बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी TRE-3 कापेपर लीक हो गया है. बीते 15 मार्च को बिहार में TRE 3 के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन परीक्षा के दौरान ही खबर आई कि पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया था. जांच में इसका प्रमाण भी मिला है. इसी बीच युवाओं के हक के लिए हमेशा मुखरता से अपनी बात रखने वाले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पेपर लीक मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

"बिहार में यह रोजमर्रा की घटना बन गई है. पिछले बार भी जब BPSC का पेपर लीक हुआ था तब बहुत सारे छात्रों ने मुझसे कहा था कि आप इस पर कुछ बोलिए, ट्वीट कीजिए. तो मैंने उस समय भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि पिछले 10 सालों में 60 से ज्यादा अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, पर इस पर कोई जवाबदेही तय नहीं कर रहा है"-प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

'बिहार में पेपर लीक होना कोई न्यूज नहीं': प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछली बार बीपीएससी पेपर लीक होने के बाद जिस व्यक्ति को मामले में दोषी पाया गया उसकी कुछ दिनों बाद ही बड़े मंत्रियों के साथ बड़ी-बड़ी फोटो अखबार में छपी. जब शिक्षा मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री सबकी साठ-गांठ और फोटो छपेगीं तो प्रश्न पत्र लीक नहीं होगा तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि बिहार में प्रश्न-पत्र का लीक होना कोई न्यूज नहीं है. हां! बिना प्रश्न-पत्र लीक हुए परीक्षा हो जाए, वो जरूर न्यूज है.

ईओयू ने दिए पेपर लीक के साक्षयःआपको बता दें कि बीते 15 मार्च को बिहार में TRE- 3 परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इस मामले में करीब 270 लोग झारखंड के हजारीबाग से पकड़े गए हैं, जिसमें ज्यादातर बिहार के ही रहने वाले हैं. मामला सामने आने के बाद जांच शुरू हुई और ईओयू ने शुरुआती जांच में ही काफी पुख्ता सबूत बीपीएससी को दिए. बताया जाता है कि प्रिंटिंग प्रेस से क्वेश्चन पेपर छापने के पहले ही पेपर आउट हो गया था. ईओयू ने पेपर लीक के साक्ष्य बीपीएससी को दिए हैं, लेकिन अब आयोग ईओयू से और ठोस साक्ष्य की मांग कर रहा है. आयोग ये मानने को तैयार ही नहीं है कि पेपर लीक हुआ है.

ये भी पढ़ेंःशिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में PIL दायर करेंगे पूर्व IPS अमिताभ दास, कहा- 'थेथरई कर रहा है BPSC '

Last Updated : Mar 19, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details