हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोलन में NH 5 पर चंबाघाट और सलोगड़ा में गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता, लोग बोले: मिट्टी भरकर खानापूर्ति न करे प्रशासन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 4:59 PM IST

Solan News, solan road news: NH-5 पर पड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं. बता दें कि सड़क पर पड़े गड्ढे और उसमें भरा पानी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. सड़क पर पड़े गड्ढों में पानी भरने के कारण ड्राइवरों को खासी परेशानी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Solan News
Solan News

जानकारी देते हुए स्थानीय लोग.

सोलन:चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर इस वक्त सड़कें तालाब बन चुकी हैं. खासा परेशानियों का सामना दो पहिया वाहन चालकों और राहगीरों को करना पड़ रहा है. आए दिन यहां पर हादसे होने का डर बना रहता है, लेकिन बड़ी बसों और गाड़ियों को भी यहां पर नुकसान देखने को मिल रहा है. सड़क पर गड्ढों में गाड़ियां जाने से गाड़ियां हिचकोले खा रही हैं. सड़क पर पड़े गड्ढे और उसमें भरा पानी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर चुका है. जिस कारण वाहन चालकों को यह गड्ढे नहीं दिखाई देते हैं और गाड़ियों को इससे लगातार नुकसान पहुंच रहा है.

सड़कों पर गड्ढे पानी भरने के कारण ड्राइवरों को नहीं दिखाई दे रहे हैं.

'फोरलेन निर्माण के काम के बाद से सड़क की हालत ठीक नहीं':वहीं, जब इस बारे में वाहन चालकों से बात की गई तो उनका कहना है कि काफी लंबे समय से सलोगड़ा से लेकर चंबाघाट तक यही हालत सड़क पर बने हुए हैं. जब से फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है तब से इसी तरह से सड़क को ठीक करने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सड़क पर पड़े गड्ढों की वजह से जहां दो पहिया वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी हो रही है. वहीं, बस और गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ रही हैं.

सड़कों पर गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता

'गड्ढों को सही तरीके से भरा जाए, उनमें मिट्टी न भरी जाए':सड़क पर पड़े गढ़ों में पानी भर चुका है. जिस कारण लोगों को यह गड्ढे नहीं दिखाई देते हैं और वे लोग वाहन लेकर इन गड्ढे में चले जाते हैं. जिस कारण गाड़ियों को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है मिट्टी न भरकर इन गड्ढों को सही तरीके से इसकी मेटलिंग की जाए. उन्होंने कहा कि फोरलेन का निर्माण तो किया जा रहा है, लेकिन बेहतर सड़क व्यवस्था यहां पर नहीं की गई है. जिस कारण यहां पर हो लगातार हादसों का अंदेशा बना रहता है.

चंबाघाट और सलोगड़ा में गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता

बता दें कि चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 पर सोलन से शिमला की तरफ इन दिनों फोरलेन का कार्य चल हुआ है. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शहर के चंबाघाट में भी और ब्रुरी में भी इन दिनों चला हुआ है, लेकिन सड़क पर पड़े गड्ढों की वजह से इन दिनों खासा परेशानी यहां लोगों को देखने को मिल रही है. हालांकि समय-समय पर मिट्टी से गड्ढों को भरने का प्रयास NHAI और प्रशासन कर रहा है, लेकिन बारिश का पानी भर जाने के कारण यह मिट्टी धुल जा रही है. प्रशासन को चाहिए कि यहां पर बेहतर तरीके से गड्ढों को भरा जा सके.

ये भी पढ़ें-बर्फ से ढका पहाड़, हिमाचल हुआ पर्यटकों से गुलजार, लाहौल-मनाली में बिजली गुल

Last Updated : Feb 5, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details