दिल्ली

delhi

नोएडा: ढाबा संचालक के अपह्रत बेटे को तलाश नहीं कर पाई पुलिस, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका - Noida Kidnapping Case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 7:10 PM IST

ग्रेटर नोएडा के ढाबा संचालक के अपह्रत बेटे को चार दिन बाद भी नोएडा पुलिस ढूंढ नहीं पाई है. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ढाबा संचालक के बेटे के अपहरण के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ढाबा संचालक के अपह्रत बेटे को तलाश नहीं कर पाई पुलिस
ढाबा संचालक के अपह्रत बेटे को तलाश नहीं कर पाई पुलिस (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के शिवा ढाबा संचालक के नाबालिक बेटे के अपहरण मामले में पुलिस को चार दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस की कई टीमें नाबालिक की तलाश में लगी हुई है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐछर स्थित शिवा ढाबे से एक मई की दोपहर में नाबालिग का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश में कई टीमों का गठन किया. हालांकि इस घटना के बाद जो सीसीटीवी सामने आया है उसमें वह एक युवती के साथ खुद कार में बैठकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं, शिकायतकर्ता पिता कृष्ण कुमार शर्मा ने बेटे के साथ किसी अनहोनी की भी आशंका जाहिर की है. जिसके चलते परिजनों ने शुक्रवार को थाना बीटा दो पर भी उसकी बरामदगी को लेकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा बूझकर शांत कर दिया.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ढाबा संचालक के बेटे के अपहरण के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार संदिग्ध लोगों की तलाश में कई टीमें जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details