बिहार

bihar

आज बिहार में PM मोदी की 3 चुनावी रैली, मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित - PM Modi Rally

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 8:26 AM IST

Narendra Modi rally in Muzaffarpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. पहले दिन जहां उन्होंने पटना में साढ़े 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, वहीं आज दूसरे दिन मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनके साथ बिहार एनडीए के कई बड़े नेता भी मंच साझा करेंगे.

PM Modi Rally
मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: आज बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली होनी है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनावी जनसभा को लेकर सोमवार को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक भगवानपुर चौक से पताही तक सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. पताही हवाई अड्डा के मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा होनी है.

बिहार में चुनाव प्रचार पर नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

कब पहुंचेंगे पीएम मोदी?:पीएम नरेंद्र मोदी इस जनसभा में करीब एक घंटा सुबह 11.50 बजे से लेकर दोपहर 12.50 बजे तक रहेंगे. इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पीएम सुबह 11:50 बजे यहां पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 12:50 बजे हेलीकॉप्टर से वापस लौट जाएंगे.

रैली को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कार्यक्रम स्थल पर 109 स्थान पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है. प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय किया गया है. भगवानपुर की ओर से आने वाले वाहन उसमें सवार लोगों को फकीरा चौक पर ही उतार देंगे.

ट्रैफिक रूट में बदलाव:इसके बाद ये वाहन बायीं ओर मुड़ कर मधुबन फोरलेन पर पार्किंग करेंगे. इसी प्रकार सरैया की तरफ से आने वाली सभी वाहन अंबेडकर नगर पकड़ी पकोही रेवा रोड के पास लोगों को उतारने के बाद पुल के नीचे से मधुबनी फोरलेन की ओर चले जाएंगे.

पताही जाने वाले रास्ते में 37 स्थानों पर ड्रॉप गेट का निर्माण:सभा स्थल के 5 किमी के रेडियस को प्रशासन ने रेड जोन घोषित कर दिया है. रेड जोन में आने वाले एरिया में रविवार रात्रि 10 बजे से सोमवार की रात्रि तक किसी तरह के एयर बैलून, हॉट एयर बैलून, ड्रोन, पारा ग्लाइडर, हैंड ग्लाइडर उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। इधर, सुरक्षा को लेकर भगवानपुर चौक के चारों ओर, चांदनी चौक के चारों ओर, भगवानपुर पुल के निकट, यादव नगर गेट पर, भामाशाह द्वार के पास, पताही चौक के पास समेत पताही हवाई अड्डा जाने वाले मुख्य द्वार समेत 37 स्थान पर ड्रॉप गेट बनाया गया है.

पीएम के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन:वैशाली और सारण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर रेलवे में हाई अलर्ट है. पीएम की सभा को लेकर जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ ने तलाशी अभियान चलाया. प्लेटफॉर्म, शौचालय, पार्सल रूम, वेटिंग रूम और टिकट काउंटरों पर जाकर मेटल डिटेक्टर से जांच की. रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने दलबल के साथ स्टेशनों की सुरक्षा-व्यवस्था की जांच की. इस दौरान हाजीपुर और सराय के बीच कौशन पर धीमी गति से ट्रेनें चलाई जाएंगी. हाजीपुर व सराय स्टेशन के बीच रेलवे लाइन किनारे जवानों की तैनाती की गई है.

ये भी पढे़ं:

मुस्लिम महिलाओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का क्रेज, बोलीं- 'प्रधानमंत्री हमारे भी फेवरेट' - lok sabha election 2024

कमल फूल का गुल खिलेगा या नहीं, दोनों तरफ क्यों है बेचैनी? एक्सपर्ट से समझिए PM मोदी के बिहार दौरे की इनसाइड प्लानिंग - PM Modi Road Show In Patna

सारण के रण में NDA और INDIA के प्रत्याशी पीछे छूटे, लड़ाई मोदी Vs लालू हो गई? - Lok Sabha Election 2024

'अंकल मेरे लिए भी आकर थोड़ा रोड शो कर दीजिए', रोहिणी की PM से अपील- BJP नेताओं ने मुझे 'आदर्श बेटी' बोला था - Rohini Acharya

ABOUT THE AUTHOR

...view details