बिहार

bihar

पटना के मनेर में युवक का कंकाल मिलने से सनसनी, तीन महीने से लापता था युवक - Murder in patna

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 11:28 AM IST

पटना के मनेर में मिला नरकंकाल
पटना के मनेर में मिला नरकंकाल

Murder In Patna: पटना के मनेर में उस समय सनसनी फैल गई जब तीन महीने पहले लापता युवक का कंकाल बरामद किया गया. नरकंकाल के साथ मिले जैकेट से शव की शिनाख्त की गयी. बताया जाता है कि मृतक का नाम मक्कू कुमार था जो गौरैया स्थान के लंगा टोला निवासी दीनानाथ राय का पुत्र था, पढ़िये पूरी खबर,

पटना के मनेर में मिला नरकंकाल

पटनाःतीन महीनों से लापता युवक का कंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना मनेर नगर परिषद के अदलचक की है. युवक के कंकाल के पास मिले जैकेट से उसकी पहचान की गयी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में गहमागहमी रही. वहीं कंकाल मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

मक्कू कुमार के रूप में हुई मृतक की पहचानः जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मक्कू कुमार था और वो मनेर थाना इलाके के गौरैया स्थान लंगा टोला निवासी दीनानाथ राय का पुत्र था. बताया जाता है कि मक्कू कुमार 12 जनवरी 2024 को अपने ही चचेरे भाई विफन राय के साथ सूअरमरवा गांव स्थित अपनी फुआ के घर गया था.

पत्नी ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का केसः13 जनवरी को मक्कू का चचेरा भाई विफन राय अकेले घर लौटा और परिवार के लोगों को बताया कि मक्कू न जाने कहां चला गया ? परिवार के लोगों ने मक्कू की काफी खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो मक्कू की पत्नी दौलतिया देवी ने मनेर थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था.

पेड़ के नीचे दफन था शवः बताया जाता है कि 5 दिनों पहले अदलचक गांव के बधार में एक सूखा पेड़ काटने के लिए बढ़ई आए हुए थे. पेड़ काटने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि जड़ के पास किसी का शव दफनाया गया है. गौरैयास्थान के पास एक चाय की दुकान पर बढ़ई आपस में पेड़ के नीचे शव दबे होने की चर्चा कर रहे थे. इस बात का पता मक्कू के पिता दीनानाथ राय को लगा तो वे बढ़ई को लेकर पेड़ के पास पहुंचे.

शव में लिपटे जैकेट से हुई पहचानः पेड़ के पास जमीन में दबे शव के ऊपर जैकेट दिख रहा था.दीनानाथ जैकेट और कुछ कपड़े फाड़कर अपने घर ले आए. उन कपड़ों और जैकेट को देखकर मक्कू की पत्नी ने बताया कि ये जैकेट उनके पति का ही है. इसके बाद मक्कू के पिता ने पुलिस को सूचना दी. एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन खुदवा कर शव को निकलवाया जो कि पूरी तरह कंकाल के रूप में तब्दील हो चुका था.

जांच के लिए भेजा गया कंकालःमनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के मुताबिक "फरवरी महीने में एक युवक के लापता होने का केस दर्ज हुआ था. लापता युवक की तलाश जारी थी कि परिजनों की ओर सूचना मिली कि लापता युवक का शव मिला है. जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव को जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि शव किसका है ?"

"फिलहाल डीएनए जांच के बाद ही ये सिद्ध हो पाएगा कि मक्कू का शव है या नहीं. कोई और भी दावेदार सामने आ जाता है तो मुश्किल होगी. हत्या किस कारण से की गई और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे इसका भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा."दीक्षा, एएसपी, दानापुर

ये भी पढ़ेंःपटना में क्रेन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN PATNA

ये भी पढ़ेंःपटना में छात्रा के साथ आठ महीने तक यौन शोषण करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, आपत्तिजनक VIDEO से कर रहा था ब्लैकमेल - Molestation In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details