बिहार

bihar

पटना के व्यवसायी से बेतिया में 2 लाख 77 हजार की लूट, अपराधियों ने एक अन्य युवक को भी गोली मार बाइक छीनी - Firing In Bettiah

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 5:24 PM IST

Firing In Bettiah: बेतिया में अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने लूट के दौरान करीब 10 राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत मचा दिया. साथ ही व्यवसायी से 2 लाख 77 हजार लूट लिया. साथ ही युवक को तीन गोली मार उसकी बाइक लेकर फरार हो गए.

Firing In Bettiah
पटना के व्यवसाई से बेतिया में 2 लाख 77 हजार की लूट (Etv Bharat)

बेतिया: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े तांडव मचाया है. अपराधियों ने 10 राउंड फायरिंग करइलाके में दहशत मचा दिया है. फायरिंग पटना के एक हार्डवेयर व्यवसायी पर की गई है. वह पटना से बेतिया बस से आ रहे थे. तभी रास्ते में उनसे 2 लाख 77 हज़ार की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.

बस रुकवाकर लूटे पैसे:मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक की है. जहां पटना के हार्डवेयर व्यवसायी मोहन तिवारी अपने दुकान का कलेक्शन करने बस से मोतिहारी से बेतिया आ रहे थे. तभी पिपरा चौक पर अपराधियों ने बस रुकवा कर व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया.

एक अन्य युवक को मारी गोली:पीड़ित व्यवसायी मोहन तिवारी ने बताया कि मैं मोतिहारी से कलेक्शन करने जा रहा था. तभी पिपरा चौक के समीप दो अपराधियों ने 2 लाख 77 हज़ार लूट लिया. बताया जा रहा है कि अपराधी पैसा लूट कर पैदल ही खेत की तरह भाग रहे थे और जब स्थानीय लोग उनका पीछा कर रहे थे तो वह लगातार उनके ऊपर फायरिंग कर रहे. इसी बीच अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को तीन गोली मार घायल कर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

"2 लाख की लूट हुई है. एक बाइक सवार को दो गोली लगी है. घायल का बेतिया जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - विवेक दीप, सदर एसडीपीओ, बेतिया

दहशत का माहौल: वहीं घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दो अपराधियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है. दो पिस्टल से लगभग 10 राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत मचा दी है. इस घटना से बेतिया शहर के व्यवसायियों में भय व दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़े- पटना में स्वर्ण व्यवसायी से बंदूक की नोक पर 10 लाख की लूट, एक अपराधी गिरफ्तार - Loot In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details