उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ओमप्रकाश राजभर पंचायतीराज तो दारा सिंह चौहान बने कारागार मंत्री, जानिए किसको मिला कौन सा विभाग?

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 9:58 PM IST

योगी सरकार ने हाल ही में नियुक्त हुए मंत्रियों के विभाग का (Yogi government of Uttar Pradesh) बंटवारा कर दिया है. ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज विभाग व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय दिया गया है. वहीं दारा सिंह चौहान को कारागार मंत्री बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले दिनों शपथ लेने वाले नए मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को विभाग आवंटन में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज जैसे बड़े विभाग आवंटित किए गए हैं. मंत्री दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग दिया गया है.


इसी के साथ मंत्री अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मंत्री सुनील कुमार शर्मा को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग आवंटित किया गया है. पूर्व में मंत्री धर्मवीर प्रजापति को आवंटित कारागार विभाग अब दारा सिंह चौहान को दे दिया गया है और धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा विभाग आवंटित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद सभी मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. पंचायती राज विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग ओमप्रकाश राजभर को दिया गया है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री सुनील कुमार शर्मा को आवंटित किया गया है. नए मंत्रियों को विभाग आवंटन में पुराने मंत्रियों का कद भी कम कर दिया गया है. जिनमें मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के विभागों में कटौती की गई है. इसके साथ ही मंत्री धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated :Mar 12, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details