उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच में तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक गंभीर - accident in bahraich

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 11:57 AM IST

बहराइच में तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बहराइच में हादसा.
बहराइच में हादसा. (Etv bharat)

बहराइचः रिश्तेदारी से लौटे रहे दो युवकों की बाइक की शनिवार की रात दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई. हादसे के चलते एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक के युवक फरार हो गए. घायलों को आस पड़ोस के लोगों ने मोतीपुर सीएचसी भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल को इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, मोतीपुर थाना क्षेत्र के खैरहनपुरवा गांव निवासी दुर्गेश चौहान (22) पुत्र नरेश परिवार के ही मनोज (30) पुत्र जगदीश के साथ शनिवार शाम खड़ैंचा गांव गए थे. वहां से दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. गोपिया बैराज कदम पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा.


डॉक्टरों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार लोग वाहन समेत फरार हो गए. पड़ोस के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी भेजा. चिकित्सकों ने परीक्षण कर दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया. मनोज का इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःशेयर बाजार के माहिर खिलाड़ी हैं राहुल गांधी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के किया है एमफिल

ये भी पढ़ेंः BSP के नेताओं के संपर्क में स्वामी प्रसाद मौर्य, हो सकती है पार्टी में वापसी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details