दिल्ली

delhi

ED के 8वें समन पर बीजेपी का हमला, कहा- खुद को भ्रष्टाचारी मान चुके हैं CM केजरीवाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 8:13 PM IST

8th summon of ED to kejriwal: दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को ED के आठवें समन को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद को भ्रष्टाचारी मान चुके हैं.

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

ED के आठवें समन पर बीजेपी का हमला

नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 8वां समन जारी कर 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया. अब इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बिना पूछताछ के ही खुद को भ्रष्टाचारी और अपराधी मान लिया है. उन्होंने कहा कि सवालों का जवाब वह देता है जिसके पास जवाब हो, उनके पास कोई जवाब नहीं है. इसलिए वह इसको राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.

तिवारी ने कहा कि एक साथी उनके इन दिनों जेल में बंद हैं. उनको केजरीवाल दिल्ली विधानसभा से सैल्युट कर रहे हैं. इसका मतलब है कि वह अपने साथी का मुंह बंद करवाना चाहते हैं. वास्तविकता यह है कि उनके जो साथी जेल में है उनको कोर्ट से बेल नहीं मिल रही है.

आम आदमी पार्टी कह रही है कि जब मामला कोर्ट में है तो ईडी समन क्यों भेज रहा. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 10 बार नोटिस भेजा वह जांच में शामिल नहीं हुए तो उनका क्या हाल हुआ यह जनता देख चुकी है. केजरीवाल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को मानने को तैयार नहीं है.

वहीं, आयुष्मान कार्ड पर केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान को लेकर मनोज तिवारी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली एम्स और तमाम ऐसे बड़े अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी जो बाहर से आते हैं वह इलाज करवा सकते हैं. लेकिन दिल्ली के लोग जिनका दिल्ली का आधार कार्ड है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. यह तो केजरीवाल के लिए चुल्लू भर पानी में डूब जाने की बात है.

लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इसको उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचारी कहते हुए केजरीवाल सत्ता में आए, आज उन्हीं के गोद में जाकर बैठ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतने वाली है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का भले ही गठबंधन हो गया है, लेकिन जनता का गठबंधन नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details