बिहार

bihar

हनुमान जयंती पर महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आज चढ़ेगा 10000 किलो नैवेद्यम लड्डू का प्रसाद - Hanuman Jayant 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 11:19 AM IST

Mahavir Mandir Patna: आज हनुमान जयंती है. इस अवसर पर महावीर मंदिर पटना में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हनुमान भक्त मंदिर में आकर हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं. आज अनुमानत: 10 हजार किलो नैवेद्यम लड्डू का प्रसाद चढ़ाया जाएगा.

Mahavir Mandir Patna
Mahavir Mandir Patna

पटना: आज मंगलवार को हिंदू नव वर्ष की पहली पूर्णिमा और हनुमान जयंती एक साथ होने के कारण श्रद्धालु भक्त सुबह से ही पहुंच कर महावीर मंदिरमें हनुमान लला का दर्शन कर रहे हैं. चैत्र पूर्णिमा और मंगलवार के सुयोग में महावीर मदिर में विशेष पूजा-अर्चना होगी. हनुमानजी का विशेष पुष्प-श्रृंगार किया जाएगा. हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह की आकर्षक पुष्प से सजाया जाएगा.

Mahavir Mandir Patna

हनुमान जयंती पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़:महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामानन्दाचार्य के वैष्णव मताब्ज भास्कर में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को हनुमान जी के जन्म का उल्लेख है उस मान्यता के अनुसार अयोध्या में भी कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को ही हनुमान जयंती का आयोजन किया जाता है. महावीर मंदिर में भी वर्षों से कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को हनुमान जयंती का आयोजन किया जाता रहा है.

महावीर मंदिर का नैवेद्यम लड्डू

"विगत वर्षों की भांति महावीर मंदिर में हनुमान जयंती का आयोजन कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को किया जाएगा. चैत्र पूर्णिमा को कई जगहों पर हनुमान जयंती मनायी जा रही है. इसलिए महावीर मन्दिर द्वारा उस मान्यता का भी सम्मान करते हुए विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. मंगलवार और चैत्र पूर्णिमा के सुयोग के कारण हनुमानजी का विशेष पुष्प-श्रृंगार किया जाएगा. मुख्य गर्भगृह की भी पुष्प-सज्जा होगी. हनुमान जी को विशेष भोग लगाया जाएगा. सामान्य तौर पर भक्त अधिक संख्या में आते हैं और हनुमानजी को नैवेद्यम प्रसाद चढ़ाते हैं."- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर न्यास

महावीर मंदिर का नैवेद्यम लड्डू

महावीर मंदिर का नैवेद्यम लड्डू बेहद खास: चैत्र पूर्णिमा के सुयोग के कारण महावीर मंदिर में आज मंगलवार को और अधिक संख्या में भक्त आएंगे और अपने अराध्य को प्रसाद चढ़ाएंगे. इसको देखते हुए महावीर मंदिर की ओर से 10 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है. अमूमन दिनों की अपेक्षा आज इस मौके पर भक्तों के भीड़ को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर के तरफ से गार्ड को लगाया गया है, जो लाइन लगवा कर भक्तों को दर्शन करा रहे हैं. दोपहर के बाद से पूजा अर्चना महावीर जयंती पर शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हनुमान जयंती 2024: संकटमोचन की पूजा का जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और विशेष उपाय - hanuman jayanti 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details