छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर जिले में नक्सलियों का आतंक, लौह अयस्क परिवहन में लगे 4 ट्रकों को फूंका - Naxalites torch trucks

नारायणपुर जिले में शनिवार की रात नक्सलियों ने एक खदान से लौह अयस्क की ढुलाई में लगे चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. हांलाकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

NAXALITES TORCH TRUCKS
नक्सलियों का आतंक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 31, 2024, 1:03 PM IST

नारायणपुर: बस्तर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, नक्सलियों की छटपटाहट बढ़ती जा रही है. शनिवार की रात नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक खदान से लौह अयस्क की ढुलाई में लगे चार ट्रकों में आग के हवाले कर दिया है. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

खदान के 4 ट्रकों को किया आग के हवाले: नारायणपुर पुलिस के अनुसार, एक निजी कंपनी को आवंटित आमदई घाटी खदान से लौह अयस्क ले जा रहे चार ट्रकों को ओरछा-नारायणपुर रोड पर छोटेडोंगर पुलिस स्टेशन के पास नक्सलियों ने रोक दिया. उन्होंने ड्राइवरों को ट्रकों से नीचे उतरने के लिए कहा, फिर वाहनों को आग लगा दी और मौके से भाग गए. अलर्ट मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुके थे.

19 अप्रैल को होना है पहले चरण में मतदान: नारायणपुर जिला में स्थित आमदई घाटी खदान परियोजना का नक्सली लंबे समय से विरोध करते आ रहे हैं. नक्सली अपनी धाक जमाने साइट पर काम में लगे वाहनों को जला चुके हैं. नारायणपुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा.

नारायणपुर के आमदई खदान में मजदूरों ने किया काम बंद
Bastar chakkajam: बस्तर के हजारों ग्रामीणों का चक्काजाम, पुलिस कैंप और नए रोड के विरोध में खोला मोर्चा
Narayanpur: आमदई पहाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट में घायल हुआ जवान, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details