ETV Bharat / bharat

Narayanpur: आमदई पहाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट में घायल हुआ जवान, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 10:55 PM IST

रविवार को नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में रविवार को डीआरजी और बीडीएस टीम डीमाइनिंग के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान आमदई पहाड़ी पर गश्त के दौरान नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नारायणपुर से रायपुर एयरलिफ्ट किया गया. Jawan injured by IED in Amadai hill

Jawan injured by IED
आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान को किया गया एयरलिफ्ट

नारायणपुर के छोटेडोंगर में आईईडी ब्लास्ट

नारायणपुर: छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के आमदई पहाड़ी पर रविवार को आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बीडीएस टीम का एक जवान घायल हो गया. पेरमापाल बंहकेर जंगल में हुई इस घटना में घायल जवान को एयरलिफ्ट करके रायपुर भेजा गया. नारायणपुर में पिछले तीन दिनों में आईईडी ब्लास्ट की यह तीसरी दूसरी घटना है.

डी माइनिंग के लिए पहुंची थी टीम: नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में रविवार को डीआरजी और बीडीएस की टीम डी माइनिंग के लिए रवाना हुई थी. नक्सलियों ने सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रखा था. गश्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर जवान बिसरू कोलियारा घायल हो गया. घायल को छोटेडोंगर के उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद, जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया.


तीन दिनों में आईईडी ब्लास्ट की दूसरी घटना: जिले में तीन दिनों के अंदर आईईडी ब्लास्ट की यह दूसरी घटना है. इसके पहले 7 अप्रैल को, छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के आमदई खदान इलाके में पुलिस को नक्सलियों की ओर से आईडी लगाने की सूचना मिली थी. इस पर डीआरजी के जवान और बीडीएस की टीम आईईडी बम निष्क्रिय करने निकली थी. आईईडी निष्क्रिय करते वक्त जोरदार धमाका हुआ. धूल के कण और बारूद जवान की आंखों में घुस गए. घायल जवान का नाम अंजूरी राम बघेल है, जो डीआरजी का जवान है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है, जहां इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने पुल को IED ब्लास्ट से उड़ाया

प्रभावित इलाके में की जा रही है सर्चिंग: अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने बताया कि "जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के गांव पेरमापाल बंहकेर के जंगल में डीआरजी और बीडीएस की टीम डी-माइनिंग के लिए निकली थी. वहां नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर एक जवान को हल्की चोटें आई है. बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं. एरिया में सर्चिंग की जा रही है."

Last Updated :Apr 9, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.