बिहार

bihar

नवादा में चार साइबर ठग गिरफ्तार, फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर खाते से उड़ा लेता था पैसा - cyber crime in nawada

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 9:22 PM IST

नवादा पुलिस ने साइबर फ्रॉड के 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वे फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर ठगी करते थे. 04 मार्च को एक हॉस्पिटल के संचालक ने नवादा साइबर थाना में अपने साथ साइबर फ्रॉड होने की शिकायत दर्ज करायी थी. उसके खाता से 1,58,700 रुपया की निकासी कर ली गयी थी. पढ़ें, विस्तार से.

नवादा में चार साइबर ठग गिरफ्तार
नवादा में चार साइबर ठग गिरफ्तार.

नवादा: नवादा पुलिस ने फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. नवादा एसपी कार्तिकेयन के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 04 मार्च को एक हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रेम सागर चौधरी ने नवादा साइबर थाना में अपने साथ साइबर फ्रॉड होने की शिकायत दर्ज करायी थी. थाने में दिये आवेदन में उन्होंने बताया था कि उनके खाता से 22.10.23 से 28.01.24 तक कुल 1,58,700 रुपया सीएसपी से निकाला गया है.

कैसे करता था ठगीः साइबर थाना में 04 मार्च को धारा 379/420 IPC and 66(c) (d) IT act के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वो लोग लोगों के फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर एवं लोन का प्रलोभन देकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी करते थे.

इनकी हुई गिरफ्तारी: साइबर फ्रॉड मामले में वारिसलीगंज के भलुआ गांव का नौलेश कुमार उम्र 26 वर्ष, नवादा के अषाढी गांव का अनिल कुमार जिसकी उम्र 27 वर्ष है, वारिसलीगंज के ही मुसमा गांव का राजकुमार उम्र 22 वर्ष और नालंदा के सरमेरा के रामबाबु कुमार उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

क्या-क्या हुआ है बरामदः नवादा के एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये साइबर ठग के अभियुक्तों के पास से मोबाइल-07, लैपटॉप-02, चेक बुक-03, पासबुक-03, एटीएम कार्ड-13, सिम कार्ड-24, पैन ड्राईव-03, ओटीजी मशीन-05, फिंगर स्कैनर-04, स्टाप मेकिंग मशीन-01, नकली फिंगर प्रिंट-255, कैश- दो लाख रुपये बरामद किये गये हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'रेप केस में पकड़ा गया है बेटा, पैसा भेजोगे तो छोड़ देंगे', पुलिस बनकर साइबर क्रिमिनल ने ठग लिए 90000

इसे भी पढ़ेंः Watch: इन्वेस्टमेंट का लालच देकर 20 करोड़ की ठगी, क्रिप्टो में बदलकर चीन भेज रहे थे पैसा - Cyber Fraud

इसे भी पढ़ेंःक्या आपने कोरोना वैक्सीन ली है? सवाल पर भूलकर भी ना दबाएं एक या दो का बटन, नहीं तो पीटते रह जाएंगे माथा - Cyber Fraud

ABOUT THE AUTHOR

...view details