National

भिवानी में राष्ट्रीय स्तरीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन: पहले दिन देखने को मिले रोमांचक मुकाबले

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 29, 2024, 12:46 PM IST

Bhiwani Kabaddi Competition: भिवानी में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इसमें 134 टीमों ने हिस्सा लिया.

Bhiwani Kabaddi Competition
Bhiwani Kabaddi Competition

भिवानी में राष्ट्रीय स्तरीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

भिवानी: खेल समिति भिवानी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है. प्रतियोगिता का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को खेल से जोड़ा है, ताकि वो अपराध और नशे की ओर ना जाए. भिवानी में कबड्डी प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है. पहले दिन इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. इसमें 134 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

भिवानी में कबड्डी प्रतियोगिता: प्रतियोगिता में पहला इनाम पांच लाख रुपये, दूसरा तीन लाख रुपये, तीसरा दो लाख रुपये है. इसके अलावा बेस्ट रेडर और कैचर को इनाम में ट्रैक्टर दिया जाएगा. कबड्डी कप के आयोजक भाजपा भिवानी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने बताया कि खिलाड़ियों से कोई एंट्री फीस नहीं ली जा रही है, बल्कि हारकर बाहर होने वाली टीमों को किराये की राशि भी दी जा रही है. पहले दिन के मुकाबलों में ब्याना खेड़ा ने घिराय को हराया.

पहले दिन देखने को मिले रोचक मुकाबले: इसी तरह लिजवाना कला ने भालगढ को, मुंढाल ने पासौर को, हनुमान अखाड़ा गद्दी खेड़ा ने हनुमान बहु की टीम को, बापडोदा टीम ने सिसरा को, सामण पुट्टटी टीम ने लाखु बुमाना टीम को, मिर्जापुर टीम ने लाडवा को, अलेवा की टीम ने एचरा खुर्द को, धनौरी की टीम ने मुजरा खुर्द को और, घोघडिया की टीम ने कुराड़ की टीम को हराया.

युवाओं को नशे से दूर रखना प्रतियोगिता का मकसद: मुकेश गौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रख खेलों के प्रति आकर्षित करना है, ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों में भागीदारी कर राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान दे सकें. खिलाड़ी अंकित भाली ने बताया कि वो यहां प्रतियोगिता में पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है. उन्होंने कहा कि आजकल युवा पथभ्रष्ट होते जा रहे हैं, जिसके चलते उनकी रूचि खेलों में कम होती जा रही है. ऐसे में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करेंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 90 और 82 साल के एथलीटों ने जीते गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

ये भी पढ़ें- हरियाणा की 107 साल की उड़नपरी दादी ने जीता सोना, नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेटी के साथ जीते 5 मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details