उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इस जिले में रातों रात बदले गए सभी चौराहों के नाम, दुल्हन की तरह सजा शहर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 5:12 PM IST

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही समय शेष है. ऐसे में यूपी के इस जिले में रातों रात शहर के सभी चौराहों के नाम रातों रात बदल दिए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखीमपुर खीरी नगर पालिका ने शहर के सभी चौराहों के नाम बदल दिए हैं.

लखीमपुर खीरी :नगर पालिका ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर के सभी प्रमुख चौराहों के नाम बदल डाले. इन दिनों लखीमपुर की सजावट किसी दुल्हन से कम नहीं है. शहर के सभी मंदिरों और चौराहों पर राम नाम संकीर्तन की धुन गूंज रही है. ऐसा लग रहा कि नगर पालिका ने शहर को अयोध्या धाम बना दिया हो.

लखीमपुर खीरी की नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर ईरा श्रीवास्तव ने शहर के प्रमुख चौराहों, एक तिराहे और एक मोहल्ले का नाम रातों रात बदल दिया. नगर पालिका की बैठक में जैसे ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली, शहरवासियों के चेहरे खिल उठे.

रातों-रात शहर के इन चौराहों के बदले नाम

शहर का प्रमुख बड़ा चौराहा अब श्रीराम चौराहा
लोहिया भवन स्थित चौराहा श्री परशुराम चौक
सौजन्य चौक मां जानकी चौक के नाम से जाना जाएगा
राम दाल मिल के पास तिराहा अब श्री राम नव दिशा होगा
मोहल्ला ईदगाह का नाम श्री राम जानकीपुरम हुआ

नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर ईरा श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाली 22 जनवरी हम लोगों के जीवन में किसी पर्व से कम नहीं है. इस उपलक्ष्य में हमने एक नगर पालिका बोर्ड की बैठक रखी, जिसमें कुछ प्रमुख प्रस्ताव थे. इनको बैठक में मंजूरी मिली है. इस बैठक में शहर के सभी चौराहों, एक तिराहे और एक मोहल्ले का नाम बदल दिया गया है.

राजस्थान के दौसा से अयोध्या के लिए चला रामभक्त रविवार को इटावा पहुंचा.

10 दिन की पैदल यात्रा पर अयोध्या के लिए धाम निकला राम भक्त

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का होना है. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. कोई पैदल पहुंच रहा है, तो कोई साइकिल या अन्य तरीकों से. इसी क्रम में राजस्थान के दौसा से मनोज उपदेश पैदल यात्रा करते हुए रविवार को इटावा पहुंचे. मनोज 12 जनवरी को दौसा से रवाना हुए और 20 जनवरी को इटावा पहुंचे. कहा कि राम जी की कृपा है जो यहां तक पहुंचा.
ताकि मे अयोध्या राम मंदिर में पहुंच सकूं. इटवा में स्थानीय मनोज का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया.

यह भी पढ़ें : अयोध्या न जाने के फैसले पर अविमुक्तेश्वरानंद अटल, बोले- राम मंदिर का प्रतीकात्मक शिखर बनाना स्वागत योग्य

यह भी पढ़ें :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा,अनुष्ठान छठवां दिन LIVE : कंगना रनौत ने हनुमानगढ़ी में की पूजा, रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचीं अभिनेत्री अक्षरा सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details