झारखंड

jharkhand

धनबाद में अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार, पिस्टल और गोली बरामद - Illegal weapons sale in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 7:32 AM IST

Illegal weapons sale in Dhanbad. धनबाद में अवैध हथियार की खरीद-बिक्री कर रहे मां-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से पिस्टल और गोलियां भी बरामद की गई हैं. बिहार के मुंगेर से हथियार लाकर धनबाद में बेचे जाते थे.

Illegal weapons sale in Dhanbad
Illegal weapons sale in Dhanbad

हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार

धनबाद:लोकसभा चुनाव चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है. पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रख रही है. इसी क्रम में बिहार के मुंगेर जिले से हथियार लाकर धनबाद में बेचा जाता था. धनबाद पुलिस ने एक युवक और युवती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार महिला और युवक दोनों मां-बेटे हैं. मां-बेटे धनबाद में अवैध हथियार बेचने का धंधा चला रहे थे. पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्तौल और 14 गोलियां बरामद की हैं.

एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने हथियारों की अवैध खरीद-बिक्री और अवैध उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया. जिसमें निरसा थाना प्रभारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी और गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी शामिल थे. टीम ने 50 वर्षीय महिला और उसके बेटे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

एसएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कंचनडीह स्थित निरसा आरती होटल के सामने भुइयाधौरा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 50 वर्षीय महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया. विशेष जांच टीम ने छापेमारी करते हुए महिला उषा देवी और उसके बेटे कृष्णा यादव को 7.65 एमएम की 2 देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम की 2 खाली मैगजीन और 7.65 एमएम की 14 जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसएसपी ने बताया कि दोनों बिहार के मुंगेर से अवैध देशी कट्टा, पिस्टल लाते थे और निरसा थाना क्षेत्र और उसके आसपास के थाना क्षेत्रों के लोगों को बेचते थे.

21 उड़नदस्ता टीम तैनात

एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 12 चेक पोस्ट के साथ-साथ इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट भी बनाये हैं. साथ ही 21 उड़नदस्ता टीमें तैनात की गई हैं. दूसरे राज्यों या दूसरे जिलों से धनबाद में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. अवैध हथियार, नकदी, शराब और अन्य प्रतिबंधित सामान लेकर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन शुरू, जानें किन लोगों को हथियार नहीं जमा करने से मिलेगी छूट - Verification of licensed weapons

यह भी पढ़ें:पलामू में दो अपराधी गिरफ्तार, अवैध तरीके से हथियार खरीदने और बेचने का करते थे काम - Selling weapons illegally

यह भी पढ़ें:पलामू के पाटन और रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, रायफल और कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार - Three Criminals Arrested In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details