बिहार

bihar

रोहतास में सोन नदी से लापता किशोर का शव बरामद, डूबने से मौत की आशंका

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 8:06 PM IST

Murder In Rohtas: रोहतास में एक लापता किशोर का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा कि किशोर कल शाम से ही लापता था. जिसका शव शुक्रवार को सोन नदी से मिला है.

Missing Teenager Murdered Body Recovered In Rohtas
रोहतास में सोन नदी से लापता किशोर का शव बरामद

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के सोन नदी से एक शव मिलने पर सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान डेहरी निवासी सुनील कुमार के इकलौता पुत्र 17 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में की गई है. मामला जिले के डेहरी इलाके का ही है.

शाम से ही लापता था किशोर:मिली जानकारी के अनुसार, विवेक कुमार गुरुवार शाम से ही लापता था. घर वाले उसे लेकर काफी परेशान थे. उन्होंने रात भर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में अगले दिन शुक्रवार को उसके शव मिलने की सूचना से घर वालों में कोहराम मच गया. घर के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा कि वह सोन नदी के किनारे टहलने गया था. जहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई.

12वीं का छात्र था विवेक: परिजनों के मुताबिक, विवेक कुमार 12वीं का छात्र था. वह आरएसके पब्लिक बस्तीपुर स्कूल में पढ़ता था. 22 फरवरी से होने वाली सीबीएसई की परीक्षा में उसे शामिल होना था, लेकिन परीक्षा से 6 दिन पहले ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पैर फिसलने से डूबा किशोर: इधर, परिजनों द्वारा आवेदन में कहा गया है कि विवेक कल एनीकट की तरफ घूमने गया था. जहां सीढ़ी के पास उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक के पिता सरकारी कर्मचारी है. वह डीडीसी कार्यालय में काम करते है. शव मिलने के बाद से मां मधु कुमारी एवं बहन अंजली कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है.

"डेहरी के सोन नदी के पास से एक किशोर का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लोगों का कहना है कि डूबने से किशोरी की मौत हुई है. फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे है. उसके बाद ही पूरा मामला सपष्ट हो पाएगा." - शिवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, डेहरी नगर थाना

इसे भी पढ़े- Lakhisarai Crime:5 दिनों से लापता बच्चे की लाश बरामद,बालू के नीचे गड़ा था शव.. नाराज लोगों ने काटा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details