बिहार

bihar

प्रेम प्रसंग में नाबालिग प्रेमी की हत्या का आरोप, बिहटा में पाया गया लटका हुआ शव, प्रेमिका के परिजन फरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 6:50 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में गांव की लड़की से प्रेम करना एक नाबालिग लड़के को महंगा पड़ गया. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लड़की के परिवार वालों पर लगाया है. प्रेमी की पटना के बिहटा में लटकी हुई लाश बरामद हुई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बुआ से प्रेम करना एक भतीजा को महंगा पड़ गया, भतीजे का शव पटना के बिहटा स्तिथ किराए के कमरे से बरामद हुआ. मुजफ्फरपुर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना के बाद से लड़की के परिजन फरार हो गए. बताया जा रहा है की मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते महीने प्रेम प्रसंग में एक नाबालिक युवक अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया था. प्रेमिका उसके गांव की थी, रिश्ते में बुआ लगती थी.

नाबालिग प्रेमी का शव बरामद: उसके फरार होने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस दबिश बढ़ने पर लड़की को पुलिस के हवाले सौंप दिया गया था. जिसके बाद कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद लड़की को उसके परिजन के हवाले सौंपा गया था. वहीं, एक सप्ताह से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. दोनों घर से भाग निकले थे. दोनों पटना के बिहटा में रहने लगा. जहां शनिवार सुबह उसका शव बरामद किया गया.

परिजनों का आरोप : घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया की एक सप्ताह पूर्व लड़की के घरवालों ने धमकी दी थी कि बेटा का सुख नहीं लेने देंगे. गांव में फरमान भी जारी करवाया था की कोई इस परिवार से बात नहीं करेगा. गांव के किसी भी तरीके के आयोजन में शामिल नहीं करना है. जो करेगा उसे 10 हजार का जुर्माना और 10 डंडे से पिटाई की जाएगी. इसके बाद एक सप्ताह पूर्व दोनों घर से भाग निकले थे. आरोप लगाया की 5 लोग पटना गए थे. वहां पर उनके बेटे की हत्या कर शव को फंदे से टांग दिया.

पटना के बिहटा से बरामद हुआ शव: वहीं, घटना को लेकर बरियारपुर थाना प्रभारी चांदनी सांवरिया ने बताया कि ''बीते दिनों थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था. परिजनों के द्वारा अपहरण की प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया था. उसका 164 के बयान के लिए मुजफ्फरपुर के कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट के आदेश के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया था. एक सप्ताह पूर्व लड़की दोबारा लड़के के साथ पटना में रह रही थी. इसी बीच लड़के का शव बिहटा में बरामद हुआ है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details