बिहार

bihar

शेखपुरा में नाबालिग का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पिता ने जतायी रेप की आशंका

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 1:55 PM IST

Rape In Sheikhpura: शेखपुरा में नाबालिग का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना को लेकर मृतक के पिता ने नाबालिग का रेप कर हत्या की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर.

शेखपुरा में नाबालिग युवती का शव बरामद
शेखपुरा में नाबालिग युवती का शव बरामद

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में नाबालिग का शव खेत से बरामद किया गया है. शव अर्धनग्न अवस्था में था, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लड़की की रेप कर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

शेखपुरा में लड़की की हत्या: घटना जिले के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है. जहां मंगलवार देर शाम नाबालिग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव देखते ही उसके पिता बेहोश होकर गिर पड़े. पिता ने रेप कर हत्या की आशंका जाहिर की है.

मंगलवार शाम से लापता थी नाबालिग: इस संबंध में पीड़ित पिता ने बताया कि 'मेरी बेटी घर से बधार की तरफ चने का साग तोड़ने के लिए गई हुई थी. अंधेरा होने के बाद भी जब वापस नहीं लौटी तब गांव में खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद रात 9 बजे अरहर के खेत में युवती का नग्न अवस्था में शव मिला. उसका रेप कर हत्या की गई है.'

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, बरबीघा थाना अध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं नवनियुक्त एसपी बलराम कुमार चौधरी के साथ कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खेत के आसपास जगहों का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष के साथ एसडीपीओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

दुपट्टे से गला घोट कर हत्या:बता दें कि आरोपियों ने दरिंदगी दिखाते हुए मृतका को अर्धनग्न कर दिया, वहीं उसी की दुपट्टे से उसका गला घोट कर लाश खेत में फेंक दिया. आसपास देखने पर पता चला कि युवती को घसीटते हुए अरहर के खेत में ले जाया गया था.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीण वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने के बाद सभी ग्रामीण शांत हुए.

"घटना काफी घृणित है. इस मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने के आधार पर इस मामले का बेहतर तरीके से खुलासा हो पाएगा. जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा."- बलराम कुमार चौधरी, एसपी

पढ़ें:नालंदा में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा से जबरदस्ती का प्रयास, विरोध करने पर बेरहमी से पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details