पटना:जेडीयू की ओर से जननायक कर्पूरीठाकुर जयंती की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक समारोह को सफल बनाने में लगे हुए हैं. बिहार परिवहन मंत्री शीला मंडल ने भी पटना के पुनपुन के डुमरीवासियों को जयंती समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इस दौरान उन्होंने सभी से शक्ति प्रदर्शन करने की अपील करते हुए कहा कि बिना शक्ति के भक्ति नहीं होती है.
मंत्री शीला मंडल ने लोगों को दिया न्योता: इस दौरान मंत्री शीला मंडल ने 24 जनवरी के लिए लोगों को न्योता देते हुए कहा कि पिछड़े, अति पिछड़े एवं वंचितों की आवाज बनने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार को आत्मसात करने की जरूरत है. सभी को एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है.
'कर्पूरी जी की विचारधारा को आगे बढ़ाना है मकसद': मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती को सफल बनाने के लिए सभी नेता, कार्यकर्ता व मंत्री गांव-गांव घूमकर लोगों के बीच कर्पूरी ठाकूर की विचारधारा को साझा कर रहे हैं. ताकि लोग उनके महत्व को समझें और उनके बताए रास्ते पर चलने का काम करें. वहीं लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं.