झारखंड

jharkhand

करोड़पति साइबर क्रिमिनल चढ़ा गिरिडीह पुलिस के हत्थे, पांच वर्ष से कई राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2024, 2:12 PM IST

Millionaire cyber criminal caught. गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक करोड़पति साइबर अपराधी सहित दो साइबर ठगों को दबोच लिया है. कई राज्यों की पुलिस उस करोड़पति साइबर अपराधी की तलाश कर रही थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-January-2024/jhgir01hardcorcybercriminaldryjh10006_31012024124330_3101f_1706685210_529.jpg
Millionaire Cyber Criminal Caught

गिरिडीहः करोड़पति साइबर अपराधी गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड़ में छापेमारी कर वांछित साइबर क्रिमिनल अजय मंडल सहित दो ठगों को दबोचा लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शातिर साइबर अपराधी अजय मंडल ने साइबर अपराध से अकूत संपत्ति अर्जित की है. उसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी. पांच वर्ष से अजय मंडल फरार था.

बिहार के बांका से हुई गिरफ्तारीः अजय मंडल के साथ उसका सहयोगी बिहार राज्य के बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के गोपीडीह निवासी रामशरण राय को भी पुलिस ने दबोच लिया है. गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधी अजय मंडल ने साइबर क्राइम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. इसी पैसे से वह व्यवसाय भी कर रहा था. पुलिस की टीम ने अजय मंडल के द्वारा खरीदे गए दो बोरवेल वाहन को भी जब्त किया है. जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बतायी जा रही है.

ऐसे हुई गिरफ्तारीःदरअसल, गिरिडीह एसपी को यह सूचना मिल रही थी कि कुख्यात साइबर अपराधी अजय मंडल गिरिडीह पुलिस की डर से गिरिडीह छोड़ चुका है, लेकिन कभी-कभी क्षेत्र में आकर अपने गुर्गों को साइबर अपराध के नए तरीके की जानकारी देता है. इस सूचना पर डीएसपी संदीप सुमन की टीम अजय की खोज करने में जुट गई. इस दौरान कुख्यात साइबर अपराधी अजय मंडल से जुड़े चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अजय पकड़ में नहीं आया. हालांकि गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ के दौरान अजय के संदर्भ में महत्वपूर्ण लीड पुलिस को मिल गई.

बिहार तक पहुंची पुलिसःएसपी दीपक शर्मा को पता चला कि अजय मंडल इन दिनों बिहार में छिपा हुआ है. ऐसे में डीएसपी संदीप की टीम बिहार के बांका जा पहुंची. यहां लगातार 36 घंटे तक अजय की खोजबीन की गई. अंततः मंगलवार की रात को अजय मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने शातिर साइबर अपराधी अजय मंडल और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसपी ने यह भी बताया कि साइबर अपराध के पैसे से खरीदी गई दो बोरवेल गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details