उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

टिकट मिलने पर हेमा मालिनी ने जताया पार्टी हाई कमान का आभार, कहा- मेरा जीवन बृजवासियों के लिए समर्पित

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 12:53 PM IST

भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Mathura Hema Malini candidate) आ चुकी हैं. इसमें मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

Mathura Hema Malini candidate
Mathura Hema Malini candidate

Mathura Hema Malini candidate

मथुरा :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें कृष्ण की नगरी मथुरा से हेमा मालिनी को तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किया गया है. भाजपा सांसद ने इसके लिए पार्टी हाई कमान समेत सीएम योगी का आभार जताया है.

हेमा मालिनी ने कहा कि मेरा पूरा जीवन बृजवासियों के लिए समर्पित है. मैं मथुरा के लिए काम करना चाहती हूं. आने वाले 5 साल की कार्य योजना बन चुकी है. बस धरातल पर उतरना बाकी है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने 51 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया. इनमें से ज्यादातार प्रत्याशी ऐसे है जिन्हें दोबारा या तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किया गया है. इन्हीं में से एक हेमा मालिनी भी हैं.

वीवीआईपी सीट मथुरा पिछले दो बार से बीजेपी के खाते में जा रही है. तीसरी बार भी बीजेपी ने सांसद हेमा मालिनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट के ऐलान के बाद हेमा मालिनी ने एक वीडियो जारी कर पार्टी हाई कमान और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया.

सांसद ने कहा कि अबकी बार 400 पार तीसरी बार मोदी सरकार. हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे तीसरी बार पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप मुझ पर पर विश्वास जताया है. पिछले 10 वर्षों में मैंने बहुत काम किए हैं. अब आने वाले पांच साल भी विकास के नाम रहेंगे.

यह भी पढ़ें :BJP की पहली लिस्ट; यूपी में 51 उम्मीदवार उतारे: मोदी वाराणसी, हेमा मालिनी मथुरा, स्मृति ईरानी अमेठी से लड़ेंगी

यह भी पढ़ें :IT Raid: तंबाकू व्यापारी के लकी स्कूटर का नंबर भी 4018, इसी से चमकी थी किस्मत, सिल्वर कोटिंग करा शोरूम जैसी कंडीशन में रखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details