मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ब्लैक मंडे: मध्य प्रदेश में हुए अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल - Major road accident in MP

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 9:55 PM IST

मध्य प्रदेश में सोमवार को 3 अलग अलग रोड एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गये. सिवनी में दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि छिंदवाड़ा में एसयूवी के पलटने से 3 लोग मर गये. वहीं, राजगढ़ में आर्मी के ट्रक और बस में टक्कर होने से 3 लोगों की जान चली गई.

MAJOR ROAD ACCIDENT IN MP
एमपी में अलग अलग हादसों में 9 लोगों की मौत (ETV Bharat)

सिवनी में शादी से वापस जा रही बोलेरो पलटने से तीन की मौत (ETV Bharat)

सिवनी/छिंदवाड़ा/राजगढ़।सोमवार का शुभ दिन कई लोगों के लिए अशुभ बन गया. प्रदेश में हुई 3 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गये. सिवनी जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शादी कराकर लौट रही बोलेरो के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, छिंदवाड़ा और राजगढ़ में भीषण हादसे में 6 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गये जिनका उपचार चल रहा है.

बारात से वापस लौट रही बोलेरो गाड़ी पलटी

मिली जानकारी के अनुसार शादी करवाकर बारातियों से भरा एक बोलेरो वाहन वापस लौट रहा था. बेलेरो में दूल्हा-दुल्हन समेत 12 लोग सवार थे. घर से करीब 20 किलोमीटर दूर हिनोतिया के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी आदेगांव पुलिस और 108 एबुलेंस वाहन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को लखनादौन के सिविल हास्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में दुल्हन की बहन अनुराधा (13), बीरुलाल व वाहन चालक मुकेश हैं. वहीं दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोग घायल हो गये, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दुल्हन के साथ दो लड़कियां भी आ रही थीं

आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि "करीब 11 बजे हमें डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली की एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है. मौके पर पता चला कि सुखदेव धुर्वे, नौटिया निवासी की शादी लालपुर गांव में हुई थी. शादी करके वह लौट थे. वाहन में 12 लोग सवार थे. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. दुल्हन के साथ मायके से दो लड़कियां भी साथ आ रही थीं जिसमें एक की मौत हो गई है."

छिंदवाड़ा में एसयूवी पलट जाने से 3 की मौत

छिंदवाड़ा में एक एसयूवी गाड़ी के पलट जाने से 3 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं. एसयूवी अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गई जिससे मौके पर ही 3 महिलाओं की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हीरामणि, सुशीला शोलेकर और इंदुमती के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 55 साल थी.

ये भी पढ़ें:

राजगढ़ में मिलिट्री वाहन, बस व कार की आपस में भीषण भिड़ंत, 3 लोगों की मौत की आशंका

शिवपुरी में दो सड़क हादसों में 6 वर्षीय मासूम सहित दो की मौत, चार घायल

राजगढ़ में सेना के ट्रक और बस में भिड़त

राजगढ़ में भोपाल से ब्यावरा की तरफ जा रहे सेना के ट्रक और बस की भीड़त में 3 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गये. मरने वालों में आर्मी के को-पायलट विष्णु दत्त जोशी, बस क्लीनर ओमप्रकाश पुरे और नरसिंहगढ़ निवासी हरीओम छिबड़े शामिल हैं. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details