दिलावर ने थर्ड ग्रेड तबादलों को लेकर कही ये बात बीकानेर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि थर्ड ग्रेड शिक्षक तबादलों को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है और इसको लेकर कवायद की जाएगी और उसके बाद मंत्रिमंडल में इसको लेकर चर्चा होगी. मंत्री दिलावर ने सीधे तौर पर संकेत दिया कि आने वाले दिनों में इस पर सीधे कोई निर्णय नहीं होगा बल्कि एक पॉलिसी के तहत मंत्रिमंडल से अनुमति के बाद ही थर्ड ग्रेड के ट्रांसफर होंगे.
कांग्रेस करती निगेटिव चर्चा: शिक्षा मंत्री के तौर पर हमेशा सुर्खियों में रहने को लेकर सवाल पर मदन दिलावर ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अच्छी बात पर भी निगेटिव चर्चा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस की फिजूल बातें हैं क्योंकि कभी राम मंदिर नहीं बनने की बात कहने वाले वहां मस्जिद बनाने की बात करते थे और अब जब राम मंदिर बन गया है तो उनके पास कोई जवाब नहीं है. दिलावर ने कहा कि कभी धारा 370 नहीं हटने की बात कहने वाली कांग्रेस के पास उसका कोई जवाब नहीं है.
पढ़ें: गड़बड़ी करने वालों के गांव-गांव में लगवाउंगा पोस्टर, अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर- मदन दिलावर
गलत काम पर दंड : उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में भी कुछ ऐसे शिक्षक हैं, हालांकि उनका प्रतिशत जीरो से भी कम है जो गलत काम से जुड़े हुए हैं. और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. मंत्री दिलावर ने ऐसे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उनके खिलाफ आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गहलोत के बयान पर किया पलटवार: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री सुधांशु पंत के सीएम होने के बयान पर दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक श्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार में विधायकों को पूरी खुली छूट दी हुई थी और उनसे लूट में भागीदारी की हुई थी लेकिन अब भाजपा की सरकार में ऐसा कुछ नहीं है इसलिए गहलोत इस तरह के बयान दे रहे हैं.
शिक्षा निदेशालय का बना रहेगा अस्तित्व: बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय को कमजोर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा साथ ही उन्होंने कहा कि बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय को और मजबूत किया जाएगा.
पढ़ें: सरकार की सख्ती पर कर्मचारी नाराज, कहा इतिहास दोहराने को मजबूर न करे सरकार
वीडियो पर दी सफाई : इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं विपक्ष के नेताओं के हाथ पैर टूटने वाले उनके वीडियो को लेकर दिलावर ने कहा कि यह 6 साल पुराना वीडियो है, जिसको अब वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह रामगंज मंडी में सफाई अभियान को लेकर उन्होंने शुरुआत की थी तब का वीडियो है जिसे गलत तरीके से बताया जा रहा है.
अकबर को महान बताती रही कांग्रेस : इस दौरान कांग्रेस पर जमकर पलटवार करते हुए दिलावर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही अकबर को महान बताते रही, जबकि वह मीना बाजार लगाकर महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता था लेकिन कांग्रेस की विचारधारा इस तरह की है कि उन्हें अकबर महान नजर आता है.