उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएसी सिपाही ने फेसबुक फ्रेंड को हरिद्वार बुलाकर किया रेप, लखनऊ पुलिस ने शुरू की जांच

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 3:41 PM IST

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र की एक युवती को प्रेम का झांसा देकर फेसबुक दोस्त ने हरिद्वार बुलाकर दुष्कर्म (Lucknow Girl Raped in Haridwa) किया. आरोपी पीएसी का सिपाही बताया जा रहा है. युवती की तहरीर पर पारा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से पीएसी में तैनात सिपाही ने पहले युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद घूमने के बहाने हरिद्वार बुलाकर होटल ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया. पीड़िता ने लखनऊ पहुंचने के बाद पारा थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पारा इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.





माल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के मुताबिक, अप्रैल 2023 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से सहारनपुर के रहने वाले युवक अनुज पंवार से दोस्ती हुई थी. अनुज पंवार ने खुद को पीएसी का सिपाही बताया था. फेसबुक से बातचीत आगे बढ़ते हुए हम दोनों ने एक दूसरे का फोन नंबर लिया था और बातें होनी लगीं. अनुज पंवार ने उससे प्यार का इजहार किया तो उसने भी हामी भर दी. इसके बाद मई 2023 को अनुज ने उसे कॉल कर हरिद्वार घूमने के लिए बुलाया. सहमति बनने के बाद युवती हरिद्वार पहुंची, जहां अनुज ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

युवती ने पुलिस को बताया कि अनुज पहले से ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मौजूद था. वहां पहुंचने के बाद वह रुड़की के एक होटल में ले गया और नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया. होश आने पर जब उसने अनुज से कहा कि तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया तो उसने माफी मांगी और उससे शादी करने की बात कही. इसके बाद अनुज पंवार ने दो दिन तक होटल मे रखा और रेप किया. इतना ही नहीं हरिद्वार से लौटने के बाद भी अनुज पंवार अपनी तैनाती के दौरान भी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पारा इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Karnataka Rape News: कलयुगी पिता एक साल से कर रहा 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश: 14 वर्षीय छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, ऐसे हुआ घटना का खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details