बिहार

bihar

पकड़े गये प्रेमी युगल की बाबा विभूतिनाथ मंदिर में कराई शादी, समस्तीपुर में पुलिस वाले और गांव के लोग बने साक्षी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 3:59 PM IST

Wedding In Samastipur: समस्तीपुर में एक प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने मंदिर में शादी का मामले सामने आया है. जहां संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए प्रेमी युगल की पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों के परिजनों की सहमति से शादी करा दी गई. प्रेमी युगल की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस शादी से दोनों प्रेमी युगल खुश हैं. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में शादी
समस्तीपुर में शादी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में संदिग्ध प्रेमी युगलको पुलिस ने हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद उसे परिजनों को ग्रामीणों के समक्ष सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने आपसी सहमति से प्रेमी युगल को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा विभूति नाथ मंदिर में विवाह के बंधनों में बांधकर उसे विदा कर दिया. मामला जिले के विभूतिपुर थानाक्षेत्र का है. शादी की जानकारी पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई.

प्रेमी युगल की मंदिर में शादी: बताया जाता है कि प्रेमिका समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वहीं प्रेमी युवक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला बताया गया है. विभूतिपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई प्रेमी युगल है. इस दौरान उसे संज्ञान में लेते हुए ठिकाने पर पहुंच कर विभूतिपुर पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक पूछताछ के बाद उनके परिजनों को बुलाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों के परिजनों को सौंप दिया.

दोनों परिवार की रजामंदी से हुई शादी: वहीं ग्रामीणों द्वारा इस प्रेमी युगल को आपसी सहमति के आधार पर उसकी शादी रचाकर विवाह के बंधनों में बांध दिया है. शादी की जानकारी पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. लड़की एवं लड़का पक्ष के लोग तथा प्रखंड कार्यालय में उपस्थित अन्य कर्मी समेत आम लोग इस शादी के साक्षी बने. इस बीच बाबा विभूति नाथ मंदिर के प्रांगण में वैदिक विधि विधान के साथ दोनों प्रेमी युगल विवाह की बंधनों में बंध गए. शादी की जिले में खूब चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details