बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में सीएसपी से लाखों की लूट, दो महीने पहले खुले केंद्र की थाने को नहीं थी सूचना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 3:38 PM IST

Loot In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर के सीएसपी केंद्र में बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख की लूट की घटना को अंजाम है. पूरी घटना केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही सीएसपी केंद्र खुला था, लेकिन इसकी जानकारी स्थानीय थाने को नहीं दी गई थी.

मुजफ्फरपुर में सीएसपी से लाखों की लूट, दो महीने पहले खुले केंद्र की थाने को नहीं थी सूचना
मुजफ्फरपुर में सीएसपी से लाखों की लूट, दो महीने पहले खुले केंद्र की थाने को नहीं थी सूचना

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक सीएसपी केंद्र से डेढ़ लाख रूपए की लूट की है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने केंद्र में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया. पूरा मामला हथौड़ी थाना क्षेत्र के सहिलारामपुर का है. घटना सीएसपी केंद्र में लगे कैमरे में कैद हो गई है. इसमें तीन अपराधी देखे गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

मुजफ्फरपुर में सीएसपी केंद्र में लूट: घटना के बाद सीएसपी केंद्र के कर्मियों ने मामले की जानकारी हथौड़ी थाने की पुलिस को दी. सूचना पर हथौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. केंद्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. इसमें तीन अपराधी देखे गए. इधर, एएसपी पूर्वी शहरयार अख्तर भी मौके पर पहुंचे.

"दो माह पूर्व ही बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी केंद्र खोला गया था. करीब 10 बजे केंद्र खुल चुका था. इसी दौरान करीब 11 बजे बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे. दो अपराधी अंदर घुसे. इसके बाद गन प्वाइंट पर लूटपाट की. लूटपाट करने के बाद सभी फरार हो गए."-शहरयार अख्तर,एएसपी पूर्वी

केंद्र खुलने की पुलिस के पास नहीं थी जानकारी:मामले में एएसपी पूर्वी शहरयार अख्तर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दो माह पहले खोले गए इस सीएसपी में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया. केंद्र के बाहर शटर लगा हुआ है. सीएसपी खुलने के बाद भी स्थानीय थाना को सूचना नहीं दी गई कि केंद्र शुरू हुई है. सीसीटीवी जांच की गई है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि घटना को लोकल अपराधियों ने अंजाम दिया है.

पढ़ें- गोपालगंज पुलिस ने CSP लूटकांड का किया पर्दाफाश, लूटी गई मोबाइल और कैश के साथ 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details