बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में ग्राहक बनकर आये थे तीन बदमाश, ज्वेलरी दुकान से 51 लाख के जेवरात लूटकर बाइक से फरार - Jewelery shop looted in Muzaffarpur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 7:42 PM IST

Robbery In Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने अपराधियों ने आभूषण दुकान से 51 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में तीन अपराधियों ने बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे आभूषण दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने 51 लाख के सोने और चांदी के चेन लूटकर रामदयालु नगर की ओर भाग निकले. घटना सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज रोड स्थित आभूषण दुकान की है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, काजी मोहम्मदपुर थाना, सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

ग्राहक बनकर घुसा थे अपराधी: दुकानदार विनोद दास ने बताया की अपराधी ग्राहक बनकर घुसे थे. दुकान के बाहर बाइक से तीन अपराधी पहुंचे थे. एक अपराधी दुकान में घुसा और सोने की चेन दिखाने को कहा. उसे दो लाख तक के चेन निकालकर दिखाने लगा. इसी दौरान अपराधी थूक फेंकने के बहाने बाहर निकला और बाहर खड़े अन्य एक अपराधी को अंदर बुलाया. फिर दोनों पिस्टल निकालकर सोने और चांदी के चेन लूटकर बाइक से फरार हो गये.

दुकानदार के पुत्र और स्टॉफ से पूछताछ:घटना को लेकर सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित व टाउन एएसपी भानु प्रताप सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की छानबीन की. दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. इसमें अपराधियों को देखा गया. वहीं कुछ देर बाद एसएसपी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और सिटी एसपी ने दुकानदार के पुत्र गोपाल कुमार और स्टाफ सोनू से घटना के संबंध में जानकारी ली.

एसआईटी का किया गठन:इधर, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया की करीब 50 लाख के आभूषण की लूट हुई है. घटना की जांच की जा रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. एक एसआईटी गठन किया गया है. सीसीटीवी में दिख रहे अपराधियों की पहचान कराई जा रही है. जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर ली जाएगी.

"दुकानदार से जानकारी ली गई है. अपराधियों द्वारा करीब 674 ग्राम सोना और एक किलो चांदी लूट ली गई है. जांच में पाया गया है की एक अपराधी ग्राहक बनकर आया था. इसके ठीक तीन से चार मिनट बाद दूसरा अपराधी दुकान के अंदर घुसा और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है टीम गठित की गई है. जांच की जा रही है."- राकेश कुमार, एसएसपी

नवंबर में दुकान का हुआ था शुभारंभ: दुकानदार विनोद दास ने बताया नवंबर महीने में दुकान का शुभारंभ किया था. इससे पहले रामदयालू नगर रोड में ही पुरानी दुकान थी. घर बनने के बाद पहले मंजिल पर दुकान भी खोल ली. दोपहर को वह घर में नहाने जा रहे थे. दुकान पर बेटा गोपाल और स्टाफ सोनू मौजूद थे. उस वक्त एक महिला ग्राहक भी थी. इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा की करीब 51 लाख के सोने और चांद के चेन लूटकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, एक अपराधी गिरफ्तार

Muzaffarpur Crime News: लूट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, बाइक लेकर फरार

Last Updated :Apr 10, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details