बिहार

bihar

सिवान में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटे ढाई लाख

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 6:03 PM IST

Loot In Siwan: सिवान में सीएसपी संचालक से लूट की गई. बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर संचालक से ढाई लाख रूपये लूट लिए. वहीं, घटना के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

सिवान: बिहार के सिवान में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से ढाई लाख की लूट की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

महाराजगंज थाना क्षेत्र में लूटपाट:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में यह लूटपाट की गई है. बताया जा रहा कि सिवान छपरा रोड पर रेलवे फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी सेंटर के मालिक पंकज कुमार वर्मा से लूटपाट की गई है.

सेंटर के अंदर मौजूद थे ग्राहक:पंकज कुमार ने घटना के बारे में बताया कि वह और उनके दो स्टाफ CSP सेंटर पर मौजूद थे. इस दौरान सेंटर के अंदर कुछ ग्राहक भी मौजूद थे. तभी 3 अपराधी हथियार लेकर घुसे और ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

हथियार लहराते हुए फरार:वहीं, लूट के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. तभी सीएसपी संचालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई.

4 की संख्या में थे अपराधी:वहीं, दुकान पर मौजूद स्टाफ रंजीत कुमार ने बताया कि 3 अपराधी ग्राहक बनकर अंदर घुसे और मालिक पर बंदूक तान दी. इसके बाद उन्होंने गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए. वहीं, एक अपराधी सीएसपी सेंटर के बाहर हथियार लेकर खड़ा था, जो हर आने जाने वाले पर नजर रख रहा था. फिलहाल लूट के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.

"संचालक के फर्द बयान पर मामले की जांच की जा रही है. ढाई लाख रुपए की लूट हुई है. आवेदन के अनुसार प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." - राकेश कुमार, एसडीपीओ

इसे भी पढ़े- शक होने पर बैंक लुटेरों से भिड़ा PNB का गार्ड, दिलेरी और सूझबूझ से टली बड़ी बैंक लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details