उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर में बाहरियों को मिलेगी हार, संसद में गरजेगा हाथी : जावेद - Lok Sabha Seat Gorakhpur

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 6:23 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha seat Gorakhpur) की रणनीति में जुटी बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को गोरखपुर के प्रत्याशी की घोषणा कर दी. बसपा ने भाजपा के रवि किशन शुक्ला के मुकाबले अपने जमीनी कार्यकर्ता जावेद सिमनानी को प्रत्याशी बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोरखपुर से बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी.

गोरखपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी फूंक फूंक कर कदम उठा रही है. देर से ही सही, लेकिन धीरे धीरे सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को गोरखपुर समेत प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया. इसमें गोरखपुर से बसपा ने अपने जमीनी कार्यकर्ता जावेद सिमनानी को प्रत्याशी बनाया है. जावेद ने बसपा के साथ ही अपनी राजनीतिक सफर शुरू किया था और आज तक पाला नहीं बदला. जावेद का दावा है कि इस बार यहां किसी बाहरी प्रत्याशी का जोर नहीं चलेगा. जनता ने स्थानीय को सांसद बनाने की ठानी है.

ईटीवी भारत से बातचीत में जावेद सिमनानी ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और इस बार गोरखपुर की लोकसभा सीट से भी यहां की जनता परिवर्तन करने जा रही है. यहां से अब कोई बाहरी जीतने वाला नहीं है चाहे वह रवि किशन शुक्ला हों या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. इस बार शहर का बेटा चुनाव जीतेगा. इस बार गोरखपुर से संसद के अंदर अब बसपा के हाथी की गर्जना होगी.

जावेद सिमनानी ने कहा कि पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती ने जिम्मेदारी दी है. मैं पूरी तरह से उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ इस चुनाव मैदान में अपनी ताकत झोकेंगे और परिणाम अपने अनुकूल लाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रवि किशन बाहरी हैं. बीजेपी को उनको प्रत्याशी बनाने की मजबूरी हो सकती है, लेकिन अबकी बार गोरखपुर की जनता ऐसे बाहरियों को अपनाने वाली नहीं है. उनका नारा होगा कि "बाहरी भगाओ और गोरखपुर को जिताओ". जिसके लिए जनता तैयार बैठी है.



जावेद ने कहा कि मैंने राजनीति की शुरूआत बसपा से की थी. पार्टी ही उनके लिए सब कुछ है. हम अंबेडकरवादी विचारधारा के समर्थन हैं और हमेशा रहेंगे. हालांकि छात्र जीवन से ही बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़े और तब से बसपा की नीतियों को आगे बढ़ा रहे हैं. शहर के नक्खास चौक के रहने वाले जावेद सिमनानी प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं. वह इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं. साथ ही व्यवसाय भी करते हैं. जावेद कहते हैं कि गोरखपुर से जाम और जल निकासी की समस्या को दूर कराना सबसे बड़ा सपना है. इससे व्यापारियों को बड़ी परेशानी होती है और आम जनता भी परेशान होती है.

यह भी पढ़ें : तीन दशक से यहां योगी और मठ का दबदबा, क्या हीरोइन के सहारे किला भेद पाएगी सपा? - GORAKHPUR LOK SABHA SEAT

यह भी पढ़ें : गोरखपुर: यश भारती सम्मान को लेकर सपा-बीजेपी में जुबानी जंग शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details