ETV Bharat / state

गोरखपुर: यश भारती सम्मान को लेकर सपा-बीजेपी में जुबानी जंग शुरू

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 1:44 AM IST

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद रवि किशन को यश भारती सम्मान देने का दावा किया था. इस दावे को रवि किशन ने मौके पर ही खारिज कर दिया. इस पर गोरखपुर में सपा और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो गई है.

एक बार फिर आमने सामने सपा-बीजेपी

गोरखपुर: गोरखपुर से लेकर दिल्ली के संसद भवन तक एक बयान ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी. मामला गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जुड़ा हुआ है. इसमें अखिलेश यादव की सदन से सड़क तक अच्छी खासी किरकिरी हो गई.

मामले पर अपना पक्ष रखते सपा जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव.

यश भारती सम्मान पर आमने सामने सपा-भाजपा

  • लोकसभा के अंदर चर्चा में अखिलेश यादव ने प्रदेश में अपनी सरकार के दौरान यश भारती सम्मान से नवाजे जाने की बात कहते हुए रवि किशन की ओर इशारा किया.
  • इस पर रवि किशन ने सदन में खड़े होकर अखिलेश यादव की कथन को झूठा करार दे दिया.
  • इसके बाद खुद अखिलेश और तमाम सपा नेता सफाई देने में जुट गए हैं.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहीं इस बात का जिक्र नहीं किया कि रवि किशन शुक्ला को यश भारती सम्मान के तहत नगद पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्होंने रवि किशन को जो सम्मान दिया था, वह फिल्म विकास बोर्ड की तरफ से 82 लाख से ऊपर की मदद धनराशि का था, न कि यश भारती सम्मान की. रवि किशन झूठ बोल रहे हैं और उनको लेकर जो तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. वह सच की गवाही दे रहा है, क्योंकि तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं.

-सपा जिलाध्यक्ष, प्रहलाद यादव

Intro:गोरखपुर। कहा जाता है कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती और सार्वजनिक कथन को झूठलाया नहीं जा सकता। लेकिन गोरखपुर से लेकर दिल्ली के संसद भवन तक एक बयान और एक तस्वीर ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दिया है। मामला गोरखपुर के भाजपा सांसद, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जुड़ा हुआ है। लोकसभा के अंदर चर्चा में अखिलेश यादव ने यूपी की अपनी सरकार के दौरान यश भारती सम्मान से नवाजे जाने की बात कहते हुए रवि किशन की ओर इशारा क्या किया रवि किशन ने सदन में खड़े होकर अखिलेश यादव की कथन को झूठा करार दे दिया। इसके बाद खुद अखिलेश और तमाम सपाई सफाई देने में जुट गए हैं।Body:रवि किशन शुक्ला गोरखपुर से सांसद चुने गए हैं। लिहाजा यहां से उनके बयान पर सपाइयों में आक्रोश व्याप्त होना स्वभाविक है तो अपने नेता अखिलेश यादव के बचाव का भी उनका अपना प्लेटफॉर्म है। पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहां है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहीं इस बात का जिक्र नहीं किया की रवि किशन शुक्ला को यश भारती सम्मान के तहत नगद पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्होंने रवि किशन को जो सम्मान दिया था वह फिल्म विकास बोर्ड की तरफ से 82 लाख से ऊपर की मदद धनराशि का था न कि यश भारती सम्मान की रकम। उन्होंने कहा कि रवि किशन झूठ बोल रहे हैं और उनको लेकर जो तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है वह सच की गवाही कर रहा है, क्योंकि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती।

बाइट--प्रहलाद यादव, सपा, जिलाध्यक्षConclusion:फिलहाल सपा को घेरने की भारत जनता पार्टी की कोशिश रवि किशन के माध्यम से भी सफल हुई है। भले ही गलती अखिलेश यादव की तरफ से हुई हो या ना हुई हो। यही वजह है कि सपाई भी बौखला गए हैं और वह अखिलेश यादव को सच साबित करने में जुटे हुए हैं। उनका मानना है कि भाजपा झूठ के आधार पर जनता को गुमराह करने में सफल हुई है और सरकार में आने के बाद इसी झूठ के सहारे विरोधी दलों के लोगों को भी बदनाम करने का काम कर रही है। जिसे समाजवादी पार्टी सफल होने नहीं देगी।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.