दिल्ली

delhi

लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में इन सीटों पर आप बनाम भाजपा उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 11:07 PM IST

Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने इस बार दिल्ली में चार नए चेहरे चुनाव में उतारे हैं. इस बार नई दिल्ली लोकसभा सीट पर दो वकील बांसुरी स्वराज और सोमनाथ भारती आपस में भिड़ेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली के किस सीट पर किन लोगों के बीच मुकाबला है.

दिल्ली में इन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
दिल्ली में इन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. घोषित किए गए पांच उम्मीदवारों में से दो महिलाएं हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों 2014 और 2019 में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जात हासिल की है.

इस बार बीजेपी ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज को चुनावी रण में उतारा है. नई दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के बीच मुकाबला होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज प्रसिद्ध वकील हैं. आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती भी पेशे से वकील हैं. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है. यही कारण है कि यहां चार सीटों पर भाजपा का मुकाबला आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस से होगा.

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा की कमलजीत सेहरावत और आम आदमी पार्टी से महाबल मिश्रा मैदान में हैं. महाबल मिश्रा वर्ष 2019 में भी इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उस समय वह कांग्रेस के उम्मीदवार थे और 5 लाख से अधिक वोटो के अंतर से चुनाव हारे थे.

दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से पहलवान सहीराम को उम्मीदवार बनाया गया है. लोकसभा चुनाव लड़ रहे सोमनाथ भारती और सहीराम आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक हैं. गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

भारतीय जनता पार्टी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल व उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. गठबंधन में ये सीटें कांग्रेस के खाते में गई है, लेकिन इन सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. उधर, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पिछली बार भाजपा की टिकट पर सांसद चुने गए थे. हालांकि इस बार गौतम गंभीर ने चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई. भाजपा ने इस सीट पर फिलहाल उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से यहां अपने विधायक कुलदीप कुमार को टिकट दिया है.

गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार दिल्ली में चार नए चेहरे चुनाव में उतारे हैं. इनमें चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी हैं. वहीं, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details